मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है. हर साल जारी होने वाले स्वच्छ शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ के शहरों ने भी अच्छ प्रदर्शन किया है. लेकिन नगर पंचायत खोंगापानी में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाती दिखाई दे रही है. नगर में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से गंदगी का अंबार लग गया है.
वार्डों में कई जगहों पर फैली गंदगी :खोंगापानी नगर के अधिकांश वार्डों में कचरे का ढेर लगा हुआ है. कार्यालय के पास साप्ताहिक बाजार स्थल और आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के पास गंदगी का आलम नजर आ रही है. वार्ड क्रमांक 14 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि गंदगी के चलते मासूम बच्चों को संक्रमण का खतरा बना रहता है. साफ सफाई हफ्ते में एक बार होती है, लेकिन गंदगी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
गंदगी की समस्या इतनी बढ़ गई है कि नालियां बजबजा रही हैं. मोहल्लों में बदबू के कारण रहना मुश्किल हो गया है. शिकायतें करने के बावजूद अधिकारी सुनवाई नहीं करते. स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है : विवेक चतुर्वेदी, पार्षद, नगर पंचायत खोंगापानी