गौरेला पेंड्रा मरवाही: लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप टीम की ओर से लोगों को अलग-अलग तरीके से जागरूक किया जा रहा है. इस बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही में सोमवार को स्वीप टीम ने शत प्रतिशत मतदान के लिए पेण्ड्रा के दुर्गा मंदिर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के तहत "हर-घर दीप,हर-घर स्वीप" का आयोजन किया गया.
कलेक्टर ने दिलाई शपथ: इस दौरान जिला कलेक्टर भी मौजूद रही. जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के पेंड्रा के विद्यानगर स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंच कर लोगों को शत प्रतिशत और निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में जिले के 166 ग्राम पंचायत के लोग भी वर्चुअली जुड़े रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि, "7 मई को जिले में मतदान होना है. मतदान को 100 प्रतिशत सफल बनाने के लिए आज "हर-घर दीप,हर-घर स्वीप" जीपीएम में आयोजित किया गया. इस दौरान लोकतंत्र में मिले मतदान के अधिकार के तहत बिना किसी भय और लालच के निष्पक्ष रूप से मतदान के लक्ष्य से सभी को शपथ दिलाई गई."