बेमेतरा: बेमतरा शहर में SVEEP के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान बाइक रैली निकाल कर किया गया. इसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. बाइक रैली के जरिए स्वीप टीम ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में जाकर जिलेवासियों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिला. इस रैली के जरिए वोटरों को जागरूक किया गया, ताकि जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा हो सके.
कलेक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ:बेमेतरा जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन की ओर से नगर के बेसिक स्कूल ग्राउंड से कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया. ये रैली सिंघौरी चौक, नवागढ़ चौक, बस स्टैंड से होते हुए भद्रकाली मंदिर तक निकाली गई. इस दौरान वोटरों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया. वहीं, बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने सभी को लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई. बेसिक मैदान में स्कूली बच्चों ने रंगोली बनाकर और जुम्बा डांस कर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.