कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी रोड निवासी एक महिला की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला सरकारी लॉ कॉलेज में लेक्चरर थी और उसके पति राजस्थान अकाउंट सर्विसेज के अधिकारी हैं. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है. हालांकि, परिजन हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी सामने आ पाएगी.
कोटा शहर के पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय राजेश कुमार टेलर ने बताया कि मृतका 34 वर्षीय भावना मीणा है, जिनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पीहर पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दे दी गई है. डीएसपी टेलर ने बताया कि भावना मीणा अपने परिजनों से बात कर रही थी. इसी दौरान बेहोश होकर गिर गईं. उनके पड़ोसी उन्हें एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके पति लोकेश मीणा सीमलिया में वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने के लिए गए थे. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम भी मोर्चरी पहुंचे.