छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में नदी से मिली कारोबारी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

राजनांदगांव में एक कारोबारी की लाश नदी से मिली है. जिसके बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है.

RAJNANDGAON BASANTPUR POLICE
राजनांदगांव में मिली कारोबारी की लाश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2024, 11:51 PM IST

राजनांदगांव : राजनांदगांव में कारोबारी की लाश शिवनाथ नदी में मिली. इस सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस कारोबारी की मौत की जांच में जुट गई है. शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है.

पुलिस ने क्या जानकारी दी ?: बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी एक व्यक्ति शिवनाथ नदी मोहारा में नहाने गया. उसी वक्त उसकी मौत हो गई है,जैसी ही सूचना मिली गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक का नाम सुनील ठक्कर उम्र 57 वर्ष निवासी कैलाश नगर के रूप में पहचान हुई है.प्रथम दृष्टया मृत्यु नहाने के दौरान डूबने से हुई लग रही है.गहरे पानी में जाने से व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है. फिलहाल मृतक के शव को राजनांदगांव जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन (ETV BHARAT)

व्यापारी वर्ग में शोक की लहर: शहर के कारोबारी की नहाने के दौरान मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के बाद से कारोबारी वर्ग में शोक की लहर है. पुलिस इस केस में कई एंगल से जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे केस का खुलासा हो सकेगा.

पुलिस दूसरे एंगल से भी कर रही जांच: इस केस में पुलिस दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस मर्डर के साथ साथ सुसाइड का भी एंगल देख रही है. इस केस में अब तक कोई नया खुलासा नहीं हो पाया है.

जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटा, तीन मजदूरों की मौत 13 घायल

छत्तीसगढ़ में बाघ की मौत, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में मिला शव, वन विभाग के दावे फेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details