उदयपुर.राजस्थान में चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग काफी परेशान और बेहाल नजर आ रहे हैं. इसी बीच खेत पर काम कर रहे एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में खेत पर काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.
गोगुंदा थाने के हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नरसिंहपुर गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खेत पर काम कर रहे कान सिंह, जिसकी उम्र 60 वर्ष है उसका शव खेत पर पेड़ के नीचे पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हेड कांस्टेबल ने बताया कि गुरुवार को कान सिंह खेत पर काम करने के लिए निकले थे, जिसके बाद वह वापस घर पर नहीं लौटे. परिजनों ने देर रात काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. शुक्रवार सुबह खेत के पड़ोसी लालू राम गमेती परिजनों को सूचना दी कि कान सिंह मृत अवस्था में खेत पर पड़े हैं.