लखनऊःबीजेपी ने अपनी पहली सूची में 51 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. इस सूची में बीजेपी सांसद वरुण गांधी (varun gandhi), मेनका गांधी (maneka gandhi) , बृजभूषण शरण सिंह (brij bhushan sharan), संघमित्रा मौर्य और जनरल वीके सिंह का नाम नहीं है. ऐसे में इनके टिकट को लेकर सस्पेंस चल रहा है.
बता दें कि मौजूदा समय में वरुण गांधी पीलीभीत सीट, मेनका गांधी की सुल्तनापुर सीट, बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बंदायू और जनरल वीके सिंह गाजियाबाद से सांसद हैं. ये सभी बीजेपी के बड़े चेहरे हैं. बीजेपी ने शनिवार को यूपी के जिन 51 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की है उस सूची में इन प्रत्याशियों का नाम नहीं है. ऐसे में कई कयास लग रहे हैं.
वरुण और मेनका के टिकट पर बीजेपी की चुप्पी आखिर क्यों
चर्चा है कि बीते पांच साल में वरुण गांधी कई बार बीजेपी के खिलाफ मुखर हुए हैं. वहीं, उनकी मां मेनका गांधी को लेकर भी कई चर्चाएं सामने आईं थी. इन दोनों को लेकर बीजेपी की चुप्पी कई तरह के संकेत दे रही है. अब पहली सूची से दोनों का नाम सामने न आना चर्चाओं को हवा दे रहा है. अब देखना रोचक होगा कि दूसरी सूची में दोनों को टिकट मिलता है या फिर बीजेपी नए चेहरों को सामने लाएगी.