उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरुण, मेनका और बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर सस्पेंस, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी का टिकट भी फाइनल नहीं!

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में अपने 51 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इस सूची में कई दिग्गज चेहरे गायब है. ऐसे में इन दिग्गजों के टिकट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 9:50 AM IST

लखनऊःबीजेपी ने अपनी पहली सूची में 51 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. इस सूची में बीजेपी सांसद वरुण गांधी (varun gandhi), मेनका गांधी (maneka gandhi) , बृजभूषण शरण सिंह (brij bhushan sharan), संघमित्रा मौर्य और जनरल वीके सिंह का नाम नहीं है. ऐसे में इनके टिकट को लेकर सस्पेंस चल रहा है.

बता दें कि मौजूदा समय में वरुण गांधी पीलीभीत सीट, मेनका गांधी की सुल्तनापुर सीट, बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बंदायू और जनरल वीके सिंह गाजियाबाद से सांसद हैं. ये सभी बीजेपी के बड़े चेहरे हैं. बीजेपी ने शनिवार को यूपी के जिन 51 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की है उस सूची में इन प्रत्याशियों का नाम नहीं है. ऐसे में कई कयास लग रहे हैं.

वरुण और मेनका के टिकट पर बीजेपी की चुप्पी आखिर क्यों
चर्चा है कि बीते पांच साल में वरुण गांधी कई बार बीजेपी के खिलाफ मुखर हुए हैं. वहीं, उनकी मां मेनका गांधी को लेकर भी कई चर्चाएं सामने आईं थी. इन दोनों को लेकर बीजेपी की चुप्पी कई तरह के संकेत दे रही है. अब पहली सूची से दोनों का नाम सामने न आना चर्चाओं को हवा दे रहा है. अब देखना रोचक होगा कि दूसरी सूची में दोनों को टिकट मिलता है या फिर बीजेपी नए चेहरों को सामने लाएगी.

बृजभूषण शरण सिंह व संघमित्रा मौर्य के टिकटों पर भी सस्पेंस
बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह व संघमित्रा मौर्य को लेकर भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. दरअसल बीते दिनों कुश्ती खिलाड़ियों से तनातनी के बाद चर्चा में आए बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बीजेपी चुप्पी साधे है. पहली सूची में उनका नाम न आने से चर्चा हो रही है कि बीजेपी कहीं न कहीं खिलाड़ियों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर सकती है. वहीं, बीते दिनों विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य के टिकट को लेकर भी बीजेपी की चुप्पी ने चर्चाओं को हवा दे दी है. अब देखना रोचक होगा कि बची हुई सीटों की जो सूची जारी होनी है उसमें इन प्रत्याशियों का नाम सामने आता है या फिर बीजेपी कोई और चेहरा सामने लाती है.

ये भी पढ़ेंः 51 में से 47 सीटों पर भाजपा ने रिपीट किए उम्मीदवार, अगली 23 सीटों में होगा बड़ा बदलाव

ये भी पढ़ेंः आरएलडी मुखिया जयंत ने एनडीए में शामिल होने का लिया फैसला, कहा-400 पार के नारे को पूरा करने के लिए तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details