कोटा. पुलिस महकमे के निलंबित एसआई की ओर से लगाए गए आरोपों पर एसीबी से रिटायर्ड डीजी बीएल सोनी ने जवाब दिया है. उन्होंने एसआई के आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही कहा है कि सत्यपाल पारीक से जुड़े किसी भी मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं रही है. ये जो आरोप लगा रहे हैं. उनकी कोई किसी भी स्तर पर जांच करवा सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरा एक गिरोह काम कर रहा है. जिसका खुलासा मैं बाद में करूंगा".
इधर, इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी जयपुर ललित किशोर शर्मा का कहना है कि सत्यपाल पारीक की शिकायत के मामले में प्राथमिक जांच की जा रही है. अभी इस मामले में कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया है. वहीं, निलंबित एसआई सत्यपाल के आरोपों पर न्यायालय ने कोटा रेंज आईजी को इस संबंध में जांच के लिए निर्देशित किया था. उन्होंने कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा को यह जांच सौंपी है. इस मामले में ग्रामीण एसपी करण शर्मा का कहना है कि 'इस मामले में एसीबी के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत सत्यपाल पारीक ने की थी. वर्तमान में चुनाव चल रहे हैं, इसलिए मैंने अतिरिक्त समय मांगा है. ऐसे में चुनाव के बाद ही इस मामले में जांच होगी'.