देहरादून: चारधाम यात्रा सीजन में हुए एक हादसे के बाद रुद्रप्रयाग में 4 कर्मचारियों को निलंबित किया गया था. जिसके बाद से ही इन 4 कर्मचारियों को बहाल की मांग को लेकर प्रदेश भर के परिवहन कार्यालय और चेक पोस्टों पर कार्य बहिष्कार किया जा रहा था. आज चारों कर्मचारियों को बहाल कर दिया गया है. जिसके बाद सभी काम पर वापस लौट आये हैं. कार्य बहिष्कार खत्म होने के बाद आरटीओ में सभी काम सोमवार से सुचारू रूप से चलेंगे.
बता दें चारधाम यात्रा मार्ग पर 15 जून को दिल्ली के पर्यटकों का वहां अलकनंदा में गिरने और 16 पर्यटकों की मृत्यु के मामले में निलंबित परिवहन विभाग के कर्मचारियों की बहाली ना होने से नाराज परिवहन विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने 6 अगस्त से प्रदेश के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय सहित परिवहन चेक पोस्टों पर 9 अगस्त तक हड़ताल की चेतावनी दी. शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया. सोमवार को भी 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहने का ऐलान किया था. उसके बाद मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के कर्मचारी मंगलवार से कार्य बहिष्कार पर चले गए. इस दौरान आरटीओ विभाग में कोई काम नहीं हो सका.