अररिया: बिहार के अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के आवास पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर पहुंच गया. इसके बाद उनके आवास पर हड़कंप मच गया. सांसद के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
बीजेपी सांसद के घर पिस्टल लेकर पहुंचा संदिग्ध: सांसद प्रदीप सिंह के आवास पर सदर एसडीपीओ एएसपी रामपुकार सिंह पहुंचे. उन्होंने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लेकर फिलहाल पूछताछ की जा रही है. हिरासत मे लिए गए व्यक्ति का नाम अब्दुल्ला है जो बनगामा का रहने वाला है.
पुलिस ने शख्स को पकड़ा: वहीं सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह का माहौल बन रहा है, उसे देखते हुए पहले ही सुरक्षा कर्मियों को यह निर्देश दे दिया गया था कि सभी लोगों की जांच करें. जांच के क्रम में ही सुरक्षा गार्ड ने पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. बता दें कि हाल ही में सांसद प्रदीप कुमार सिंह को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने की बात हुई है.
"आज ही मैंने सिक्योरिटी को कहा था कि जो भी मुझे मिलने आते हैं अगर वो संदिग्ध लगे तो तलाशी लो. सिक्योरिटी में सुभाष था. उसने एक शख्स की तलाशी ली. तलाशी के दौरान वो भागने लगा. उसको दबोच कर गार्ड ने पकड़ा. उसके कमर से पिस्टल मिला है. पुलिस उसे ले गई है. मामले की जांच हो रही है."-प्रदीप कुमार सिंह, सांसद, अररिया