बिहार

bihar

रविंद्र भवन में सुशील मोदी को दी गई श्रद्धांजलि, बोले रविशंकर प्रसाद- 'बिहार के लिए अपूरणीय क्षति' - Sushil Modi

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 10:19 PM IST

Tribute To Sushil Modi: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील कुमार मोदी की याद में शुक्रवार को पटना के रविंद्र भवन में सुशील मोदी श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर.

पटना के रविंद्र भवन में प्रार्थना सभा
पटना के रविंद्र भवन में प्रार्थना सभा (ETV Bharat)

पटना के रविंद्र भवन में प्रार्थना सभा (ETV Bharat)

पटना:बिहार के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सांसद सुशील मोदी के आत्मा की शांति के लिए आज पटना के रविंद्र भवन में प्रार्थना सभाका आयोजन किया गया है. प्रार्थना सभा सह श्रद्धांजलि सभा में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू सांसद संजय झा, विजय चौधरी सहित अनेक दलों के राजनेता शामिल हुए.

रविंद्र भवन में सुशील मोदी को श्रद्धांजलि:पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील कुमार मोदी के अभिन्न मित्र रहे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुशील कुमार मोदी ने विद्यार्थी परिषद भाजपा को बिहार में आगे बढ़ाने का काम किया. उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे ज्यादा यदि कोई लड़ाई-लड़ी वह सुशील कुमार मोदी थे. चारा घोटाले की लड़ाई सुशील कुमार मोदी ने शुरू की अलकतरा लड़ाई उन्होंने शुरू की. उन पर बहुत भार था, लेकिन ना वह विचलित हुए और ना ही कानूनी लड़ाई लड़ने में वह पीछे हटे.

पूरे बिहार को अपूरणीय क्षति:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सुशील मोदी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी के निधन से बीजेपी के अलावा पूरे बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है. सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी के साथ-साथ बिहार को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.

सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे:बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन 13 मई को हो गया. सुशील मोदी ब्लैडर कैंसर जैसे घातक बीमारी से पीड़ित थे और उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था.उनके निधन के बाद बिहार के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details