छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिंतामणि महाराज पर कांग्रेस ने फोड़ा सियासी बम, कहा बीजेपी बांटती है ईमानदारी का ताबीज - सरगुजा लोकसभा सीट

Chintamani Maharaj चिंतामणि महाराज को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सरगुजा सीट से प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस से बीजेपी में गए महाराज पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में जाते ही सारे दाग धुल जाते हैं. Surguja Lok Sabha seat

Sushil Anand Shukla
चिंतामणि महाराज पर फूटा सुशील आनंद शुक्ला का गुस्सा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 9:44 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 4:47 PM IST

चिंतामणि महाराज पर कांग्रेस का आरोप

रायपुर:कांग्रेस की सालों तक सेवा करने वाले चिंतामणि महाराज को बीजेपी ने सरगुजा लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. चिंतामणि महाराज को टिकट मिलने पर कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. सोमवार को कांग्रेस ने पार्टी ने बाकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस कर चिंतामणि महाराज और बीजेपी को कोसा. कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब हमारे साथ थे तो उनके खिलाफ जांच चल रही थी. बीजेपी जाते ही जांंच एजेंसियों के दस्तावेजों से उनका नाम गायब हो गया. कांग्रेस का दामन छोड़कर जो भी बीजेपी गए सबके दाग धुल गए.

जिन नेताओं के खिलाफ पहले ईडी कार्रवाई कर रही होती है. जिन लोगों के खिलाफ एसीबी की टीम जांच करते रहती है. बीजेपी में जब वो इंसान चला जाता है तो उसका नाम आरोपों से बाहर कर दिया जाता है. कोयला घोटाले में भी चिंतामणि महाराज का नाम शामिल था. बीजेपी में वो चले गए तब से उनका नाम आरोपियों की सूची से बाहर कर दिया गया. कांग्रेस की पूर्व की सरकार और उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों की मदद बीजेपी ले रही है. कोल घोटाले से लेकर कई मामलों में जांच सालों से चल रही है. किसी भी तथाकथित घोटाले का कोई सबूत एजेंसियों को नहीं मिला. - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस

'बीजेपी देती है ईमानदारी का ताबीज': राजीव भवन में हुई कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला बोला गया. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी जी के पास एक ऐसी वाशिंग मशीन है जो सबकुछ साफ कर देती. भारतीय जनता पार्टी बीजेपी में आने वालों को कमल छाप ताबीज देती है जिसे पहनकर हर कोई ईमानदार हो जाता है.

एक पत्र के आधार पर जब 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता है तो फिर चिंतामणी महाराज का नाम एफआईआर से बाहर क्यों किया गया. महाराज बीजेपी में जैसे ही गए उनके सारे गलत काम सफेद कामों में बदल गए. जितनी भी कार्रवाई उनके खिलाफ चल रही थी वो अचानक बंद हो गई. देश के कई ऐसे नेता है जिन पर पहले गंभीर आरोप थे लेकिन बीजेपी में जाते ही सारे आरोप एक दिन में खत्म हो गए. - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस

चिंतामणि महाराज से कांग्रेस ने पूछा सवाल: प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस ने चिंतामणि महाराज से भी सवाल पूछा कि जो आरोप उनपर लगे थे वो एकाएक कैसे खत्म हो गए. कांग्रेस ने सीएम विष्णु देव साय से भी सवाल पूछा है कि किसके इशारे पर एसीबी ने चिंतामणि महाराज का नाम आरोपियों की लिस्ट से बाहर किया.

बीजेपी से टिकट मिलने पर चिंतामणि महाराज का दावा, सरगुजा में मोदी की गारंटी का दिखेगा असर
Chintamani Maharaj Join BJP : चिंतामणि महाराज ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, बीजेपी में हुए शामिल
नान घोटाले में CM चिंतामणि हैं तो सीएम मैडम कौन हैं, रमन दें जवाब: भूपेश बघेल
Last Updated : Mar 5, 2024, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details