रायपुर:कांग्रेस की सालों तक सेवा करने वाले चिंतामणि महाराज को बीजेपी ने सरगुजा लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. चिंतामणि महाराज को टिकट मिलने पर कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. सोमवार को कांग्रेस ने पार्टी ने बाकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस कर चिंतामणि महाराज और बीजेपी को कोसा. कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब हमारे साथ थे तो उनके खिलाफ जांच चल रही थी. बीजेपी जाते ही जांंच एजेंसियों के दस्तावेजों से उनका नाम गायब हो गया. कांग्रेस का दामन छोड़कर जो भी बीजेपी गए सबके दाग धुल गए.
जिन नेताओं के खिलाफ पहले ईडी कार्रवाई कर रही होती है. जिन लोगों के खिलाफ एसीबी की टीम जांच करते रहती है. बीजेपी में जब वो इंसान चला जाता है तो उसका नाम आरोपों से बाहर कर दिया जाता है. कोयला घोटाले में भी चिंतामणि महाराज का नाम शामिल था. बीजेपी में वो चले गए तब से उनका नाम आरोपियों की सूची से बाहर कर दिया गया. कांग्रेस की पूर्व की सरकार और उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों की मदद बीजेपी ले रही है. कोल घोटाले से लेकर कई मामलों में जांच सालों से चल रही है. किसी भी तथाकथित घोटाले का कोई सबूत एजेंसियों को नहीं मिला. - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस