बागपत :कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को जिले में कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया और तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में गन्ना किसानों का दो साल तक भुगतान नहीं होता था. 14 हजार करोड़ रुपए का किसानों का गन्ना भुगतान रुका हुआ था, हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद सभी किसानों का समय पर गन्ने का भुगतान किया और मिलों की क्षमता में वृद्धि की है. किसानों की आमदनी दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है.
52 मीट्रिक टन फसल की खरीदारी : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सपा सरकार में मिनिमम सपोर्ट प्राइज (MSP) पर 7 मीट्रिक टन फसल की खरीदारी होती थी. हमारी सरकार ने एमएसपी पर 52 मीट्रिक टन फसल की खरीदारी की, जिससे किसानों की आय दोगुनी हुई. बीजेपी सरकार ने किसानों से किया वादा पूरा किया है. गन्ने का भुगतान समय पर हो रहा है और किसानों को सोलर पैनल से जोड़ने के लिए भी बड़ी योजना चलाई जा रही है. जिस पर 60% का अनुदान भी किसानों को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आई थी उस समय 650 कुंतल प्रति हेक्टेयर गन्ने का उत्पादन होता था. आज खेत वही हैं, किसान वही हैं और 840 कुंतल प्रति हेक्टेयर उत्पादन हो रहा है. यह सिर्फ किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराये जाने के कारण, समय पर उनको पानी की सुविधा, ग्रामीण क्षेत्रों मे बिजली के घंटों को बढ़ाये जाने और डीजल और फर्टिलाइजर की कीमतों को स्थिर करके रखे जाने के कारण ही उत्तर प्रदेश में किसान की आमदनी बढ़ी है. जब हमारी सरकार आई थी 2017 मार्च महीने में उस समय हमारे ऊपर 14 हजार करोड़ रुपए का बकाया छोड़कर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की सरकार गई थी. राज्य की अनेक चीनी मिलों को उन्होंने बंद कर दिया था. बागपत के चीनी मिल को रमाला चीनी मिल का स्ट्रेंथिंग करके 1250 उसकी कैपेसिटी बढ़ा करके ढाई हजार किया है.