Surya gochar 2024 :ग्रहों की स्थिति गोचर से इंसान की राशि पर प्रभाव पड़ता है. जब एक ग्रह किसी राशि में प्रवेश करता है तो इसको ग्रहों का गोचर कहा जाता है, जिसका प्रत्येक राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. किसी राशि के लिए ग्रहों का गोचर करना अच्छा माना जाता है, तो किसी के लिए ये अच्छा नहीं माना जाता. आने वाले 16 नवंबर को सूर्य मंगल की वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश 16 नवंबर को सुबह 7:16 पर होगा. इस गोचर से वृश्चिक राशि के जातकों को काफी लाभ होगा तो उसके साथ-साथ जानते हैं अन्य किन राशियों को कैसे लाभ होगा.
जानिए राशियों पर क्या हो रहा असर :
वृषभ राशि :सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर के चलते वृषभ राशि को काफी लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. व्यापार करने वाले लोगों के लिए ये काफी फायदेमंद है. व्यापार के साथ-साथ नौकरी करने वाले लोगों को भी बहुत लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. दंपति जीवन भी काफी अच्छा रहेगा. जो लोग पिछले काफी समय से किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, उसमें उनको सफलता मिलेगी. किसी परिजन की वजह से आप बड़ा लाभ प्राप्त करेंगे.
कर्क राशि :सूर्य के वृश्चिक राशि में गोचर के चलते कर्क राशि के जातक को भी आर्थिक रूप से लाभ होगा. जो भी काम आप करेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. जो पिछले काफी समय से आपका उधार का पैसा नहीं आ रहा, वो भी वापस आ सकता है. बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सकती है. कहीं पर भी अगर आप निवेश करते हैं तो उसका आपको लाभ प्राप्त होगा. जहां भी आप काम करते हैं, वहां आपके काम की वजह से आपको उन्नति मिलेगी.
वृश्चिक राशि :सूर्य देव के वृश्चिक राशि में गोचर करने से सबसे ज्यादा लाभ वृश्चिक राशि के जातकों को होने जा रहा है. सूर्य की मेहरबानी आप लोगों पर बनी रहेगी, जिसके चलते आपके पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. अगर आपका सरकारी काम पिछले काफी समय से रुका हुआ है तो वो भी पूरा होगा. व्यापार करने वाले लोगों पर धन की वर्षा होती हुई दिखाई दे रही है. वहीं नौकरी करने वाले लोगों को भी पदोन्नति के साथ बाकी लाभ प्राप्त होंगे. जो लोग पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधित समस्या से जूझ रहे हैं, उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा. राजनीतिक लोगों के लिए काफी अच्छे दिन रहेंगे.