रायपुर:सूर्य कर्क राशि में 16 जून यानी मंगलवार को सुबह लगभग 11:29 बजे पर प्रवेश करेंगे. सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश होने पर हर राशि पर इसका प्रभाव अलग-अलग देखने को मिलेगा. हिंदू धर्म में सूर्य को देवता माना गया है. ऐसी मान्यता है कि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर जातक को ऊर्जा, आत्मविश्वास और बल की प्राप्ति होती है. सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति को जीवन में तरक्की के कई अवसर मिलते हैं. जातक को अपने कार्यों में मनचाहे सफलता भी प्राप्ती होती है. जब सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे कर्क संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है.
सूर्य का राशि परिवर्तन: सूर्य करेंगे कर्क राशि में प्रवेश, जानिए आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा प्रभाव - Sun will enter Cancer - SUN WILL ENTER CANCER
Surya Gochar 2024 सूर्य मंगलवार को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इससे हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. अपनी राशि के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें.
सूर्य करेंगे कर्क राशि में प्रवेश (ETV Bharat)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 15, 2024, 6:39 PM IST
इस बारे में ज्योतिष पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बताया कि हर राशि पर इसका अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं आपकी राशि पर सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश से कैसा प्रभाव पड़ता है.
- मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों को संतान की चिंता हो सकती है. पेट की तकलीफ के साथ ही रोजगार में भी तकलीफ हो सकती है. इस राशि वाले जातक को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.
- वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के माता के स्वास्थ्य को प्रभावित करने के साथ ही पेट की तकलीफ हो सकती है. परिवार को तकलीफ हो सकती है. सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्रभावित होगी. ऐसे मेष राशि वालों को बहुत जरूरी होगा कि वह सूर्य के मंत्रो का जाप करें.
- मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को गंभीर पारिवारिक चिंता हो सकती है. इसके साथ ही इस राशि वालों के आत्मबल थोड़े कम होंगे. एकाग्रता और पुरुषार्थ की कमी हो सकती है. भगवान सूर्य को खुश करने के लिए उन्हें सूर्य देवता को अर्ध्य देना चाहिए.
- कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को आंखों की तकलीफ, आंखों में जलन के साथ सर का दर्द और माइग्रेन जैसी परेशानियां हो सकती है. ऐसे में कर्क राशि वाले जातक को सावधान रहने की जरूरत है.
- सिंह राशि:सिंह राशि वाले जातकों को सेहत संबंधी थोड़ी परेशानी हो सकती है.
- कन्या राशि:कन्या राशि वाले जातकों के लिए रूटीन और रोजी रोजगार के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है.
- तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए काम को लेकर काफी भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. कमाई के रास्ते में थोड़ी अड़चन आ सकती है.
- वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए अवसर के लिए संघर्ष होगा. राज्य सत्ता से संघर्ष होगा. सरकारी कामों में बाधाए आएंगी.
- धनु राशि:धनु राशि वाले जातकों के लिए बहुत सारे अवसरों के चूक जाने से आपका मूड ऑफ हो सकता है.
- मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए लाइफ पार्टनर पार्टनर की सेहत खुद के कमर या पैरों का दर्द जैसी समस्या हो सकती है. कुछ मामले आपके लिए पैनिक हो सकते हैं.
- कुंभ राशि:कुंभ राशि वाले जातकों के लिए लाइफ पार्टनर की सेहत या पार्टनर के साथ कॉन्फ्लिक्ट या बड़े मतभेद उभर कर सामने आ सकते हैं.
- मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए संतान के रोग की चिंता या संतान के सेहत को लेकर चिंता हो सकती है.
नोट: यहां लिखी सारी बातें ज्योतिष द्वारा बताई गई बातें है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.