दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू से प्रभावित होकर दो नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. एसपी दन्तेवाड़ा गौरव राय और एएसपी रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ साथ '' लोन वर्राटू '' यानी घर वापस आईये अभियान जिले में चलाया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली घर वापसी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दो नक्सलियों ने घर वापसी की है.सरेंडर करने वाले नक्सलियों के मुताबिक वो समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाहते हैं.
नक्सली हिंसा से तंग आकर सरेंडर: सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने बताया कि नक्सली संगठन में उनके साथ शोषण, अत्याचार और बाहरी नक्सली भेदभाव करते थे. नक्सली संगठन अपने ही आदिवासी भाइयों को मारने के लिए प्रेरित करते थे.जिससे तंग आकर दोनों ने मुख्य धारा में जुड़ने का फैसला किया और आत्म समर्पण किया है.