जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा औचक निरीक्षण के जरिए प्रदेश के हालातों को ग्राउंड जीरो पर जांचने की कोशिश कर रहे हैं. अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के क्या हालात है, उस पर भी नजर पहुंचाने की कोशिश लगातार हो रही है. यही वजह है कि कभी एसएमएस अस्पताल, तो कभी रैन बसेरों या फिर पुलिस थानों में अचानक बिना किसी सूचना के सीएम औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जयपुर जंक्शन, सदर थाना और रैन बसेरों में बिना किसी सरकारी लवाजमे के सीएम भजन लाल शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ सामान्य नागरिक की तरह पहुंचे.
सर्दी से राहत के लिए ओढ़ाए कंबल : शहर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में लोगों के हालात जानने के लिए सीएम भजन लाल शर्मा बिना किसी सरकारी लवाजमे और पूर्व सूचना के जयपुर जंक्शन के आसपास के रैन बसेरों में पहुंचे और वहां पर लोगों से उनके हाल जाने. भजन लाल शर्मा ने रैन बसेरों की स्थिति का जायजा लिया और खामियों को देख उन्हें तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके बाद सीएम जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे और वहां ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों के हालात को देखा और समझा. इस दौरान सीएम शर्मा ने वहां बैठे कुछ यात्रियों को कंबल भी अपने हाथों से ओढ़ाया, ताकि सर्दी से उन्हें राहत मिल सके. इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म की व्यवस्थाओं को भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.