छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा के बेटे की नई उड़ान, एनडीए में मिली सफलता, वायु सेना तक का सफर जानें

सरगुजा जिले के सैनिक स्कूल के छात्र कृतश मिश्रा का एयर फोर्स में चयन हुआ है. उनकी सफलता से जिले में हर्ष का माहौल है.

Kritash Mishra got success in NDA Exam
कृतश मिश्रा का एयर फोर्स में चयन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 3:08 PM IST

सरगुजा : एनडीए परीक्षा में अंबिकापुर सैनिक स्कूल के छात्र कृतश मिश्रा ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. कृतश मिश्रा का चयन एयर फोर्स के लिए किया गया है. अब वे पुणे में रहकर अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगे और फिर देश की सेवा करेंगे. कृतश की इस सफलता से जिले भर में हर्ष का माहौल है. कृतश मिश्रा से ईटीवी भारत ने बातचीत की और जाना कि उन्हें प्रेरणा कैसे मिली.

"मेरे पापा ही मेरी प्रेरणा हैं" : बचपन से ही पढ़ाई में होनहार कृतश मिश्रा ने अपनी मेहनत व लगन से इस मुकाम को हासिल किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. कृतश अब महाराष्ट्र पुणे के खड़कवासला नेशनल डिफेंस एकेडमी में रहकर 4 सालों तक अपनी एयर फोर्स की पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी करेंगे. इसके बाद उनकी पोस्टिंग की जाएगी.

सरगुजा के कृतश मिश्रा को एनडीए में मिली सफलता (ETV Bharat)

मेरे पिताजी पुलिस में हैं, जब उनको वर्दी पहने देखता था तो मुझे भी शौक लगता था कि मैं भी कुछ ऐसा ही करूं. देश की सेवा करूं. मेरे पापा ही मेरी प्रेरणा हैं. : कृतश मिश्रा, चयनित छात्र, एनडीए

परीक्षा की तैयारी करने वालों को सन्देश : कृतश मिश्रा ने एनडीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सन्देश दिया है कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय रिवीजन जरूर करें. अपने दिन को बड़ा करें, जितना बड़ा आपको दिन मिलेगा, आप उतनी ज्यादा समय मिलेगा. रात में शरार को आराम दें. ताकि दिन में पूरी एनर्जी के साथ पढ़ाई कर सकें.

पिता बतौर एएसआई दे रहे पुलिस में सेवा : एनडीए में चयन के बाद कृतश ने आदिवासी अंचल सरगुजा का नाम रौशन किया है, बड़ी बात यह है कि कृतश के पिता अजीत मिश्रा भी पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक पद पर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कृतश के पिता अजीत मिश्रा वर्तमान में साइबर सेल में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं.

शुरुआत से ही पढ़ाई में होनहार हैं कृतश :अंबिकापुर के बौरीपारा निवासी कृतश मिश्रा ने नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) की परीक्षा में सफलता हासिल की है. सैनिक स्कूल मेंड्राकला से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है. शुरुआत से ही पढ़ाई में होनहार कृतश मिश्रा ने अपनी नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई साईं बाबा स्कूल से पूरी की और इसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्ष में सफलता हासिल की थी.

सैनिक स्कूल मेंड्राकला में रहकर की पढ़ाई : कृतश कक्षा 6वीं से ही सैनिक स्कूल मेंड्राकला में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे. इसी वर्ष उन्होंने सैनिक स्कूल से 12वीं बोर्ड तक की पढ़ाई पूरी की इसी बीच अप्रैल माह में कृतश ने नेशनल डिफेन्स अकेडमी की परीक्षा की एनडीए द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में उन्होंने सफलता हासिल की है. एनडीए की परीक्षा व मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद कृतश ने ऑल इंडिया में 126वां रैंक हासिल किया है.

दंतैल हाथियों की दस्तक से चिरमिरी में हड़कंप, वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा
केशकाल घाटी में 15 दिन का मेगा ब्लॉक, केवल इन गाड़ियों को जाने की अनुमति
कैंप बंद मत कीजिए साहब फिर से नक्सली आ जाएंगे, ग्रामीणों का छलका दर्द
Last Updated : Nov 22, 2024, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details