सरगुजा :लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को सरगुजा लोकसभा सीट की 8 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. सरगुजा लोकसभा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज ने 90 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस की युवा नेता शशि सिंह को बड़े अंतर से हराया. इससे पहले यहां शशि सिंह के युवा ब्रिगेड का होने की वजह से जीत की अटकलें लगाई जा रही थी. अंबिकापुर के मतगणना केंद्र में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच 14 से 20 राउंड में वोटों की गिनती हुई. इस मतगणना में चिंतामणि महाराज ने जीत हासिल की.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल: चिंतामणि महाराज साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. विधानसभा चुनाव में टिकट कटने की वजह से चिंतामणि महाराज बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उस समय चिंतामणि महाराज से लोकसभा चुनाव में टिकट देने का वादा किया था. उसके बाद चुनाव में सरगुजा लोकसभा सीट से उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया. चुनाव में चिंतामणि महाराज ने जीत हासिल की.