पटनाःबिहार डिप्टी सीएम सह खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बिहार बालू घाटों का हेलीकॉप्टर ने जायजा लिया. शनिवार की देर रात छपरा में खनन विभाग के अधिकारियों ने 3000 ट्रक बालू को जब्त किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि 15 लाख सीएफटी बालू जब्त किया गया है. साथ-साथ ट्रैक्टर कई बालू खनन करने वाले मशीन को भी जब्त किया गया है.
"बिहार में अवैध बालू का खनन किसी भी कीमत में नहीं होने दिया जाएगा. बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. हेलीकॉप्टर से घाटों का जायजा लिया गया है. इस दौरान बड़ी कार्रवाई की गयी. यह सर्जिकल स्ट्राइक जारी रहेगा."-विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम सह खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा (ETV Bharat) पांच लोगों की गिरफ्तारीःडिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. कहा कि पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. निश्चित तौर पर बालू माफियाओं को लेकर जो बात सरकार शुरू से कहती रही है उसपर अमल किया जा रहा है. कहीं भी अवैध खनन करने वाले लोग नहीं बचेंगे.
सूचना देने वालों को मिलेगा इनामः लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अवैध खनन की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे इनाम दिया जाएगा. कहा कि ट्रक पर 10 हजार और ट्रैक्टर पर 5 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा.
भारी मात्रा में अवैध खननः डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में भारी मात्रा में बालू का अवैध खनन हो रहा था. विभाग ने उसे रोकने का काम किया है. डोरीगंज में 3000 ट्रक जो कल देर पकड़ा गया है. निश्चित तौर पर उसमें अवैध खनन किया हुआ बालू भी है. इसको लेकर वहां लोग हंगामा भी कर रहे हैं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता है.
थानेदार पर होगी कार्रवाईः उन्होंने चेतावनी भी दी. कहा कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत दिखी तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने थानेदार को भी चेताया और कहा कि अवैध खनन में कहीं भी अगर कोई थानेदार भी सहयोग करेंगे तो सरकार उन पर कार्रवाई करेगी. इसलिए वे भी बालू माफियाओं को किसी भी तरह का सहयोग नहीं करें. बालू माफिया कहीं भी होंगे निश्चित तौर पर उन पर कार्रवाई होगी.
"पिछले दो महीने में खनन विभाग ने 100 करोड़ से ज्यादा रुपए फाइन के रूप में अवैध खनन को लेकर वसूली किया है. कई लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है निश्चित तौर पर जिस तरह से बिहार में अवैध खनन हो रहा था सरकार के राजस्व की काफी क्षति हो रही थी और उसी को रोकने के लिए सरकार ने इस तरह के कड़े कदम उठाए हैं."-विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम
यह भी पढ़ेंःरात के अंधेरे में जेसीबी लेकर पहुंची थी पुलिस टीम, बालू माफियाओं ने कर दिया हमला, जमकर रोड़ेबाजी