बूंदी. बीती रात आई भाजपा जिलाध्यक्षों की नई सूची में जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा चुनावों में बूंदी जिले में तीनों सीट गंवाने के बाद भाजपा ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. इस बीच निवर्तमान जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया. लोकसभा चुनाव से पूर्व यह बदलाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कई सालों से संगठन में सक्रिय रहे सुरेश अग्रवाल के जिलाध्यक्ष बनने के बाद माना जा रहा है कि जिले में भाजपा संगठन पहले से अधिक सक्रिय और मजबूत होगा. वे जिले के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करेंगे.
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका मैं पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा. उन्होंने कहा कि वे बूंदी, हिंडोली, केशोरायपाटन के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करेंगे और डबल इंजन की सरकार में सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव ढाणी तक पहुंचा कर आम जन को उसका लाभ दिलाने का कार्य करेंगे.
पढ़ें:राजस्थान भाजपा में फिर हुआ बड़ा बदलाव, सीपी जोशी ने 8 जिला अध्यक्ष बदले