सूरजपुर में फर्जी लूट केस दर्ज करवाने पर बाप बेटे को जेल
fake robbery सूरजपुर पुलिस को परेशान करने और लूट का झूठा केस दर्ज कराना बाप बेटे को महंगा पड़ गया. पुलिस की जांच में जब सच्चाई सामने आई तो बाप बेटों को जेल भेज दिा गया है. Surajpur police
सूरजपुर: सूरजपुर में शातिर बाप बेटे को जोड़ी को जेल भेजा गया है. दोनों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की लेकिन खुद अपने ही बुने जाल में फंस गए. सूरजपुर के लंकपारा में नरेश अग्रवाल ने फर्जी लूट की वारदात से जुड़ी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. जिसमें उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार को रात एक बजे घर के बाहर एक महिला और पुरुष आपस में झगड़ रहे थे. हम परिवार के लोग झगड़े को सुलझाने के लिए बाहर निकले. इसी दौरान दो अज्ञात लोग घर में घुस गए और हमसे मारपीट की. फिर चाकू दिखाकर 15 लाख के जेवरात और 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
पुलिस ने तत्काल शुरू की जांच: पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल जांच शुरू कर दी. खोजी कुत्तों की मदद ली गई और साथ में फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की. इस दौरान नरेश अग्रवाल के बेटे से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. जिसके बाद फर्जी लूट की कहानी का खुलासा हुआ.
दूसरे के गिरवी जेवरात पर कब्जा जमाने के लिए रची साजिश: पुलिस ने फिर दोनों बाप बेटे को लेकर सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी लूट की कहानी का खुलासा हो गया. आरोपी बाप बेटे दूसरे के गिरवी जेवरात पर कब्जा जमाने की नीयत से लूट की साजिश रची. जिससे वह जेवरात को अपने पास ही रख सके. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस केस की कई एंगल से जांच की जिसमें आरोपी की सच्चाई खुलकर सामने आ गई.
फर्जी केस दर्ज कराने से बचें: इस केस के बाद सूरजपुर के एएसपी शोभराज अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वो झूठे केस दर्ज कराने से बचें. इससे क्राइम को लेकर लोगों में भय का माहौल पैदा होता है और पुलिस का टाइम भी वेस्ट होता है.
इससे पहले फरवरी महीने में ही सूरजपुर में एक युवक ने महंगे मोबाइल फोन के लिए खुद को किडनैप कर डाला था. लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई. इस केस में भी किडनैपिंग का केस झूठा निकला और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया