सूरजपुर:इन दिनों छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच सूरजपुर के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. यहां के कुदरी पारा गांव में रहने वाले लोगों को दो किलोमीटर चलकर ढोढी के पानी से काम चलाना पड़ रहा है. यहां के लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कई योजनाओं को चलाया है. लेकिन इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. लोगों को साफ पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
काफी दिनों से हैंडपंप है खराब:दरअसल, हम बात कर रहे हैं सूरजपुर के छरकेनी पारा और कुदरी पारा की. यहां रहने वाले लोग दो किलोमीटर चल कर ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर हें, क्योंकि यहां हैण्डपम्प काफी दिनों से खराब है. जिस हैंडपंप से पानी आ रहा है, वह आयरन युक्त है. इस पानी को पीना मुश्किल है. यहां नल जल योजना की टंकी तो बन गई है पर वह भी शो पीस बना हुआ है.