छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कथित शराब घोटाला केस: पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी में परेशान करने वाली बातें: सुप्रीम कोर्ट - CHHATTISGARH LIQUOR SCAM CASE

पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को ईडी ने जिस तरीके से गिरफ्तार किया उस पर कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है.

CHHATTISGARH LIQUOR SCAM CASE
गिरफ्तारी के तरीके पर जताई नाराजगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2024, 3:51 PM IST

रायपुर: ''प्रवर्तन निदेशालय ने जिस तरीके से कथित शराब घोटाला केस में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया है वो तरीका सही नहीं है''. ये टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कही है. ईडी की कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 20 अप्रैल को पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा की जिस तरीके से गिरफ्तारी हुई वो परेशान करने वाली है. पूरे मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने किया.

शराब घोटाला केस में फटकार: 20 अप्रैल 2024 को शाम करीब 4.30 बजे रायपुर स्थित एसीबी कार्यालय में अनिल टुटेजा बैठे थे. सबसे पहले उन्हें 12 बजे ईडी के समक्ष पेश होने का समन भेजा गया. बाद में जब वे एसीबी कार्यालय में थे तब उन्हें 5.30 बजे ईडी के समक्ष पेश होने के लिए एक और समन दिया गया. इसके बाद उन्हें ईडी द्वारा लाई गई वैन में ईडी दफ्तर ले जाया गया. पूरी रात उनसे पूछताछ की गई और सुबह 4 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस पूरे घटनाक्रम को न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने आदेश में रेखांकित किया है.

पीठ ने दिए निर्देश: सुनवाई के दौरान पीठ ने निर्देश दिया है कि "जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता के साथ एसएलपी को वापस ले लिया गया है और यदि मामले के विशिष्ट तथ्यों पर विचार करते हुए ऐसा कोई आवेदन किया जाता है तो संबंधित विशेष अदालत जमानत आवेदन के निपटान में आवश्यक प्राथमिकता देगी. ईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पीठ को सूचित किया कि एजेंसी को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उपचारात्मक उपाय करने होंगे. इस संबंध में 29 अक्टूबर, 2024 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई.

याचिकाकर्ता के वकील का पक्ष: सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा कि शीर्ष अदालत ने पहले 8 अप्रैल 2024 को ईडी द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द कर दिया था. उन्होंने तर्क दिया कि ईडी ने तीन दिन बाद उन्हीं तथ्यों और सामग्रियों के आधार पर एक नई ईसीआईआर यानि शिकायत दर्ज की. दर्ज शिकायत मेंं कहा गया कि एजेंसी के पास इतने कम समय में नई जानकारी नहीं हो सकती.

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल: न्यायमूर्ति ओका ने पूछा कि क्या ईडी दूसरे मामले के पंजीकरण को उचित ठहराने के लिए पहले ईसीआईआर, जिसे रद्द कर दिया गया था उसी जानकारी पर भरोसा कर सकता है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि दूसरी ईसीआईआर की जांच के दौरान, पीएमएलए, 2002 की धारा 50 के तहत दर्ज बयानों सहित सभी प्रासंगिक दस्तावेज पहली ईसीआईआर के जांच अधिकारी से प्राप्त किए गए.

''क्या गिरफ्तारी अवैध थी'': न्यायमूर्ति ओका ने कहा कि पहली ईसीआईआर को रद्द करना किसी पूर्वगामी अपराध की अनुपस्थिति पर आधारित था. अदालत ने कहा कि वह जांच की वैधता पर विचार नहीं कर रही है, लेकिन वह यह देखना चाहती है कि क्या गिरफ्तारी अवैध थी. इसके बाद न्यायमूर्ति ओका ने सिंघवी से पूछा कि क्या वह इस मुद्दे पर विस्तृत निष्कर्ष चाहते हैं. कोर्ट ने कहा कि यदि अदालत अपने तर्क दर्ज करती है तो इसका जमानत पर असर पड़ सकता है.

याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी:बाद में सिंघवी ने मामले में जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता के साथ याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी.

सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी: सुनवाई में पीठ ने तब कहा था कि "यह निंदनीय है. आप आधी रात को किसी व्यक्ति को कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं? यह क्या हो रहा है, क्या यह इतना जरूरी था. आप उसे अगले दिन बुला सकते थे. वह कोई आतंकवादी नहीं था जो बम लेकर अंदर जाएगा. राजू ने तब एजेंसी की कार्रवाई को उचित ठहराने की कोशिश की और कहा कि ऐसी आशंका थी कि टुटेजा भूमिगत हो जाएंगे, वह उसके नोटिसों से बच रहे हैं.

ईडी की की कार्यवाही को किया था खारिज: पीठ ने ईडी से कहा कि वह 11 अप्रैल को एजेंसी द्वारा दायर नए मामले की स्थिरता पर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहे, जब अदालत ने 8 अप्रैल को टुटेजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ ईडी की पूरी कार्यवाही को खारिज कर दिया था, क्योंकि मुख्य अपराध आयकर कार्यवाही पर आधारित था, जो कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अनुसूचित अपराध नहीं था.

ED ने किया था दावा:ईडी ने दावा किया है कि नया मामला छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और विभिन्न आरोपों और सबूतों पर आधारित था. एजेंसी ने दावा किया कि 2019-23 की अवधि के दौरान राजनेताओं, नौकरशाहों और निजी व्यक्तियों से जुड़े एक सिंडिकेट द्वारा 2,000 करोड़ का अवैध लाभ कमाया गया. 8 अप्रैल को शीर्ष अदालत ने छत्तीसगढ़ में कथित 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में टुटेजा और उनके बेटे यश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को खारिज कर दिया. कहा गया था कि अपराध की कोई आय नहीं थी. शिकायत को यह देखते हुए खारिज कर दिया गया कि चूंकि उनके खिलाफ कोई पूर्व-दृष्टया अनुसूचित अपराध (मुख्य अपराध) मौजूद नहीं था, इसलिए पीएमएलए के तहत कोई अपराध नहीं बनता.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, मेरठ कोर्ट ने अनिल टुटेजा अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को न्यायिक हिरासत में भेजा - Chhattisgarh liquor scam
कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा पर ईडी की रेड, निलंबित IAS अनिल टुटेजा से हैं करीबी रिलेशन - ED raid on Gurcharan Singh Hora
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, ED ने कहा "अनिल टुटेजा आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम" 3 जून तक जेल - Chhattisgarh Liquor Scam
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED ने रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर अनिल टुटेजा को बताया स्कैम का किंगपिन - Chhattisgarh liquor scam
कथित शराब घोटाला केस में पूर्व IAS अनिल टुटेजा को एक दिन की न्यायिक हिरासत - Chhattisgarh liquor scam case
अनिल टुटेजा और यश टुटेजा से EOW ने की पूछताछ, क्या है SC से नो कोरोसिव एक्शन का आदेश - chhattisgarh liquor scam case
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 5 दिनों की ईडी रिमांड, पप्पू ढिल्लन पर भी एक्शन - former IAS Anil tuteja ED remand

ABOUT THE AUTHOR

...view details