भिवानी: हरियाणा में भिवानी के साथ लगते गांव पालुवास की 400 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिकाना हक अब गांव पालुवास की पंचायत को मिलने वाला है. इसको लेकर कोर्ट के आदेशों पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भिवानी के लाठियां वाला जोहड़ के पास की करीब 37 एकड़ विवादित जमीन पर भिवानी जिला प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर पंचायत को कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यहां फिलहाल महाराणा प्रताप ट्रस्ट के महाराणा प्रताप महिला कॉलेज, महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड कॉलेज व बिट्स इंटरनेशनल स्कूल चल रहे हैं. यह जमीन भी लीज पर दी गई है. अब इस पैसे का प्रयोग पालुवास ग्राम पंचायत अपने गांव के विकास में कर सकेगी.
फिलहाल पंचायत को खाली जमीन सौंपी गई है और यह तय हुआ है कि ट्रस्ट अब पंचायत को कब्जा देगा. ट्रस्ट की और से लोन आदि मामले निपटाए जाएंगे और नए एडमिशन कॉलेजों में नहीं किए जाएंगे. कब्जा कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. पंचायत का कहना है कि इस जगह इस बारे में भिवानी जिला के गांव पालुवास की सरपंच पूजा, पंच सतपाल व ग्रामीण महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह जमीन करीब 237 कनाल है. जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये के करीब है.