लखनऊ: भ्रष्टाचार के मामलों में योगी सरकार की सख्ती का असर फिर देखने को मिला. पावर कारपोरेशन में हुए भ्रष्टाचार के आरोप में मेरठ और आजमगढ़ जिलों में तैनात बिजली विभाग के दो बड़े अफसर को प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है. बिजली विभाग के दो अफसर पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है. अधीक्षण अभियंता पर ठेकेदारों से रिश्वत लेने की शिकायत थी. तो वहीं मुख्य अभियंता पर मानको के अनुरूप उपकरण उपलब्ध नहीं करने के मामले में दोषी पाए गए हैं.
बता दें कि, मेरठ में तैनात अधीक्षण अभियंता वेद प्रकाश कौशल के खिलाफ ठेकेदार से रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी, उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने उपकेंद्रों की मरम्मत, पार्कों के सौंदरीकरण के लिए 41 करोड़ के टेंडर जारी करने के लिए ठेकेदार से 6 फीसदी राशि रिश्वत के तौर पर ली है. इसके अलावा उन पर भ्रष्टाचार के कई और शिकायतें पहले से चली आ रही थी. पिछले दिनों अधिशासी अभियंता के तबादले के बाद पीवीवीएनएल में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसके बाद अधिशासी अभियंता ने अधीक्षण अभियंता निदेशक पीवीवीएनएल और एमडी पर आरोप लगाते हुए शासन से पूरे मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद यह पूरा मामला तूल पकड़ा था.