उत्तरकाशी: कांवड़ यात्रा 2024 की तैयारियां जनपद पुलिस ने शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कांवड़ यात्रा को लेकर सभी थानाध्यक्षों और स्थानीय अभिसूचना ईकाई के कर्मियों के साथ बैठक की. मीटिंग में एसपी ने चिन्यालीसौड़ नगुण बैरियर से लेकर गंगोत्री धाम को पांच जोन में बांटा. साथ ही निरीक्षक पद के अधिकारियों को ट्रैफिक सहित अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालने की बात कही.
भंडारों में काम करने वालों का होगा सत्यापन:पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जहां पर भी भंडारों का आयोजन होता है, वहां पर काम करने वाले लोगों का एलआईयू लगातार सत्यापन करेगी. साथ ही, जहां पर भंडारा आयोजित किया जाता है, वहां पर गंदगी की अधिक समस्या होती है, इसके लिए पुलिस ने जिला प्रशासन से मोबाइल टॉयलेट लगाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष शिकायत आती है कि कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद से अवैध चरस-गांजा की तस्करी होती है, ऐसे में तस्करी रोकने के लिए विशेष टीमें नियुक्त की गई हैं, जो कि लगातार कांवड़ वाहनो में चेकिंग करेगी.