उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा की आड़ में नहीं होगी नशे की तस्करी, उत्तरकाशी पुलिस रखेगी पैनी नजर - kanwar yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

ANWAR YATRA 2024 आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस विशेष तैयारियां कर रही है. इस वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान अवैध नशे की साम्रगी की तस्करी के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही कांवड़ रूट पर पड़ने वाले थानों को पांच जोन में बांटा गया है.

ANWAR YATRA 2024
कांवड़ यात्रा को लेकर आयोजित हुई बैठक (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 10, 2024, 5:34 PM IST

उत्तरकाशी: कांवड़ यात्रा 2024 की तैयारियां जनपद पुलिस ने शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कांवड़ यात्रा को लेकर सभी थानाध्यक्षों और स्थानीय अभिसूचना ईकाई के कर्मियों के साथ बैठक की. मीटिंग में एसपी ने चिन्यालीसौड़ नगुण बैरियर से लेकर गंगोत्री धाम को पांच जोन में बांटा. साथ ही निरीक्षक पद के अधिकारियों को ट्रैफिक सहित अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालने की बात कही.

भंडारों में काम करने वालों का होगा सत्यापन:पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जहां पर भी भंडारों का आयोजन होता है, वहां पर काम करने वाले लोगों का एलआईयू लगातार सत्यापन करेगी. साथ ही, जहां पर भंडारा आयोजित किया जाता है, वहां पर गंदगी की अधिक समस्या होती है, इसके लिए पुलिस ने जिला प्रशासन से मोबाइल टॉयलेट लगाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष शिकायत आती है कि कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद से अवैध चरस-गांजा की तस्करी होती है, ऐसे में तस्करी रोकने के लिए विशेष टीमें नियुक्त की गई हैं, जो कि लगातार कांवड़ वाहनो में चेकिंग करेगी.

कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर होगा नियंत्रण:अर्पण यदुवंशी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर भी नियंत्रण किया जाएगा, क्योंकि उत्तरकाशी से लेकर गंगोत्री तक ईको सेंसटिव जोन है, इसलिए यहां पर ध्वनी प्रदूषण को रोकने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा. साथ ही बरसात के दौरान कई बार कांवड़िया जबरन आगे जाने की कोशिश करते हैं, इसलिए पुलिस कुछ कांस्टेबलों की मुख्य केंद्रों पर तैनाती करेगी, जहां पर मृदुभाषा में कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा 2024 का आगाज होने जा रहा है. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से शिव भक्त कांवड़ लेकर उत्तराखंड पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details