बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM Modi से सीधा सवाल करेंगी बिहार की सुपर्णा, इस तारीख को परीक्षा पर चर्चा में होंगी शामिल - PARIKSHA PE CHARCHA 2025

बिहार की बेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल पूछने जा रही हैं. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के में भागलपुर की सुपर्णा नजर आएंगी.

Pariksha Pe Charcha 2025
परीक्षा पर चर्चा में सुपर्णा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 7:52 PM IST

भागलपुर: अक्सर परीक्षाओं से पहले परीक्षार्थी और तैयारी कर रहे छात्र तनाव में रहते हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्रालय की ओर से बच्चों की मानसिक परेशानियों और तनाव को दूर करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के तहत बच्चों से रूबरू होते हैं. इस साल भी 29 जनवरी को भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से रूबरू होंगे और उन्हें टिप्स देंगे.

पीएम से सवाल करेंगी सुपर्णा: बता दें कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बिहार की एक मात्र छात्रा सुपर्णा का चयन हुआ है. जिन्हें प्रधानमंत्री से सवाल करने का मौका मिल सकता है. सुपर्णा का चयन होने से घर में खुशी का माहौल है. सुपर्णा भागलपुर के नाथनगर साहेबगंज निवासी मुकेश कुमार सिंह की बेटी हैं. सुपर्णा बालिका उच्च विद्यालय खरमनचक ग्यारहवीं की छात्रा है. वहीं शिक्षा विभाग पटना की ओर से जारी पत्र ने सुपर्णा के सपने को साकार कर दिया.

भागलपुर के सुपर्णा करेंगी सवाल (ETV Bharat)

क्या होगा सुपर्णा का सवाल?: सुपर्णा ने कहा कि उन्होंने ये नहीं सोचा था कि उन्हें मौका मिलेगा. उनका चयन हुआ है, इससे उन्हें बहुत खुशी हो रही है. सुपर्णा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करेंगी, परेशानियों को साझा करेंगी. अक्सर जो बच्चे तनाव में गलत कदम उठाते हैं, तैयारियों के दौरान वो तनाव में रहते हैं इसपर वो बात करेंगी. बता दें कि सुपर्णा का सपना आईएएस बनना है.

"भागलपुर के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में दो शिक्षकों द्वारा मेरे से सवाल जवाब किया गया था. जिसका सही-सही उत्तर देने के बाद मेरा चयन हुआ है. मेरे अलावा और भी छात्र और छात्राएं वहां चैन के लिए गए थे लेकिन उनमें मेरा चैन हुआ है. मुझे विश्वास नहीं था कि अब मुझे प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला है. मैं सभी छात्रों की परेशानी को ध्यान में रखकर उनसे सवाल करूंगी."- सुपर्णा कुमारी, चयनित छात्रा, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम

पिता का एक सपना हुआ साकार: वहीं इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है. सुपर्णा के पिता मुकेश फुले नहीं समा रहे हैं, उन्हें अपनी बेटी पर नाज है. सुपर्णा के पिता ने बताया कि उनका सपना था है कि उनकी बेटी जीवन में आगे बढ़े, जिसमें से एक सपना साकार हुआ है. उन्होंने कहा कि सपने तो बहुत बड़े हैं, जिसमें से यह पहला स्टेप है.

"मेरी बेटी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए क्वालीफाई करके यह प्रूफ कर दिया है कि वह आगे के प्लेटफार्म पर जाना डिजर्व करती है. मेरा सपना है कि मेरी बेटी अधिकारी बने और देश की सेवा करें."- मुकेश कुमार, सुपर्णा के पिता

अभिभावकों और शिक्षकों में उत्साह: वहीं परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रति छात्रों और अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' में देश भर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से सीधा संवाद करते है. इस दौरान पीएम ने परीक्षा के तनाव, परीक्षा की तैयारी में दबाव, करियर के चुनाव, मोबाइल के सकारात्मक इस्तेमाल, आत्मविश्वास बनाए रखने, आदि जैसे विषयों से संबंधित छात्रों के प्रश्नों का जवाब देते है.

पढ़ें-खेलने को जूते नहीं, पिता ने रिक्शा चलाया, अब बेटी बनी वर्ल्ड चैंपियन, रुला देगी बिहार की मोनिका की कहानी - MONIKA SHAH

ABOUT THE AUTHOR

...view details