भागलपुर: अक्सर परीक्षाओं से पहले परीक्षार्थी और तैयारी कर रहे छात्र तनाव में रहते हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्रालय की ओर से बच्चों की मानसिक परेशानियों और तनाव को दूर करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के तहत बच्चों से रूबरू होते हैं. इस साल भी 29 जनवरी को भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से रूबरू होंगे और उन्हें टिप्स देंगे.
पीएम से सवाल करेंगी सुपर्णा: बता दें कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बिहार की एक मात्र छात्रा सुपर्णा का चयन हुआ है. जिन्हें प्रधानमंत्री से सवाल करने का मौका मिल सकता है. सुपर्णा का चयन होने से घर में खुशी का माहौल है. सुपर्णा भागलपुर के नाथनगर साहेबगंज निवासी मुकेश कुमार सिंह की बेटी हैं. सुपर्णा बालिका उच्च विद्यालय खरमनचक ग्यारहवीं की छात्रा है. वहीं शिक्षा विभाग पटना की ओर से जारी पत्र ने सुपर्णा के सपने को साकार कर दिया.
क्या होगा सुपर्णा का सवाल?: सुपर्णा ने कहा कि उन्होंने ये नहीं सोचा था कि उन्हें मौका मिलेगा. उनका चयन हुआ है, इससे उन्हें बहुत खुशी हो रही है. सुपर्णा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करेंगी, परेशानियों को साझा करेंगी. अक्सर जो बच्चे तनाव में गलत कदम उठाते हैं, तैयारियों के दौरान वो तनाव में रहते हैं इसपर वो बात करेंगी. बता दें कि सुपर्णा का सपना आईएएस बनना है.
"भागलपुर के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में दो शिक्षकों द्वारा मेरे से सवाल जवाब किया गया था. जिसका सही-सही उत्तर देने के बाद मेरा चयन हुआ है. मेरे अलावा और भी छात्र और छात्राएं वहां चैन के लिए गए थे लेकिन उनमें मेरा चैन हुआ है. मुझे विश्वास नहीं था कि अब मुझे प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला है. मैं सभी छात्रों की परेशानी को ध्यान में रखकर उनसे सवाल करूंगी."- सुपर्णा कुमारी, चयनित छात्रा, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम