कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति के अटल टनल के पास सिस्सू के सेल्फी प्वाइंट में सड़क बुरी तरह से धंस गई है, जिसके चलते यहां पर फिलहाल गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. बीआरओ कर्मचारियों द्वारा इस सड़क की मरम्मत की जा रही है. ताकि मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर यातायात को शुरू किया जा सके.
दरअसल, बीते दिनों लाहौल घाटी में जमकर बर्फबारी हुई थी और यहां पर बर्फ के चलते वाहनों की आवाजाही रुक गई थी. ऐसे में मौसम साफ होने के बाद सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया. जब कर्मचारियों ने सिस्सू के समीप सेल्फी प्वाइंट पर सड़क से बर्फ को हटाया तो उन्होंने देखा कि यहां पर सड़क बुरी तरह से धंस गई है. जिसके चलते यहां से गुजरने वाले गाड़ियों को भी खतरा पैदा हो गया था.
अब फिलहाल यहां पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. साथ ही आपातकालीन वाहनों को गुजरने की ही अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा यहां पर पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. बीआरओ कर्मचारी सड़क की मरम्मत कार्य में जुट गए हैं. गौरतलब है कि भारी हिमपात के चलते मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी और अटल टनल को भी सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया था.