चंडीगढ़: हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को रोहतक के महम में आयोजित AAP की रैली में पहुंचीं. यहां सुनीता केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि जनता अपने बेटे यानी अरविंद केजरीवाल को जीत दिलाएगी. साथ ही महम विधानसभा से संभावित उम्मीदवार विकास नेहरा की सराहना की.
बीजेपी पर सुनीता का निशाना: इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार दस साल से हरियाणा में है. लेकिन न बच्चों की शिक्षा में सुधार किया न सरकारी स्कूल सही ढंग से बनाए गए. प्रदेश के अस्पताल भी सही स्थिति में नजर नहीं आते, तो यहां अच्छा इलाज भी कैसे होता. न यहां पर दवाइयां मुफ्त मिलती है. न 24 घंटे बिजली मुफ्त मिलती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में ये सभी विकास हुए हैं. जिसका लोगों को फायदा मिल रहा है. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और दोनों जगह पर बच्चों का भविष्य अच्छा है. साथ ही लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल रही है.