चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली ट्रेन से रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ हुई बैठक की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाने को लेकर विधानसभा में हुए हंगामे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर निशाना साधा.
कांग्रेस पर सीएम का निशाना: सीएम नायब सैनी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. जिसमें बिजली, आवास को लेकर चर्चा हुई है. हरियाणा को इसका लाभ मिलेगा. वहीं, जब उनसे जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को लेकर जो रहे हंगामे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के चेहरे का नकाब देश के सामने उतर चुका है.
धारा 370 हटाने पर हंगामा: उन्होंने कहा कि जिस धारा 370 को हटाने के लिए बीजेपी और पूरा देश लगा हुआ था. डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान नेता ने अपना बलिदान दिया. पीएम मोदी ने उस धारा को समाप्त किया. आतंकवाद के दौर को जम्मू कश्मीर में समाप्त किया. लोग शांति से रह रहे थे. जम्मू कश्मीर के लोग विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहे थे. लेकिन कांग्रेस और वहां का क्षेत्रीय दल धारा 370 को हटाने का बिल विधानसभा में लाए यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस ने उसका मौन समर्थन किया है, यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है.
'कांग्रेस पाकिस्तान के साथ खड़ी है!': उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बताना है कि क्या वे पाकिस्तान के साथ खड़ी ताकतों के साथ है. देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ है. क्या कांग्रेस में रहकर धारा 370 हटाने का समर्थन कर रही है. उसके बारे में कांग्रेस को बताना होगा. पिछले दस साल में जम्मू कश्मीर ने बड़ी तेजी से हर क्षेत्र में विकास किया है. क्या कांग्रेस जम्मू के उन लोगों के खिलाफ है, जो आधारभूत सुविधाओं से वंचित थे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प जम्मू कश्मीर को नब्बे के दशक में धकेल रही है.
सुरजेवाला पर बोला हमला: वहीं, सुरजेवाला के डीएपी खाद को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि पिछले साल इस वक्त तक जितना डीएपी हरियाणा में आया था. उतना हमारे पहुंच गया है. आगे भी कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन वार का सप्लाई पर असर पड़ रहा है. जिसकी वजह से देरी लग रही है. सुरजेवाला जी को तो अपनी हाजिरी लगानी है. समस्या से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. उनका चेहरा टीवी पर आना चाहिए. बस उनकी इतनी इच्छा रहती है.