हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौटाला परिवार के एक होने के सवाल पर बोलीं सुनैना चौटाला- खून के रिश्ते से परिवार नहीं बन जाता - SUNAINA CHAUTALA STATEMENT

ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद परिवार के एक होने पर सुनैना चौटाला ने बयान दिया है.

SUNAINA CHAUTALA STATEMENT
रोहतक में सुनैना चौटाला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2025, 8:22 PM IST

रोहतक: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन के एक माह बाद चौटाला परिवार के एक होने को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने चुप्पी तोड़ी है. सुनैना चौटाला, पूर्व विधायक दिवंगत प्रताप चौटाला की पुत्रवधू हैं. उन्होंने कहा है कि जब परिवार में से राजनीतिक दल बन जाते हैं तो जब जनता आवाज उठाएगी और नेतृत्व तय करेगी, तभी एक होंगे.

"खून के रिश्ते से परिवार नहीं बन जाता" : सुनैना चौटाला बुधवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप सभी राजनीतिक तौर पर परिवार किसको समझते हैं ? कोई खून के रिश्ते से परिवार नहीं बन जाता. क्या कांग्रेस और इनेलो एक हो पाई हैं ? कहीं पर समझौते हो सकते हैं लेकिन एक नहीं हो पाते. जब जनता आवाज उठाएगी, तब एक होंगे.

दो दलों में बंटा है चौटाला परिवार : दरअसल चौटाला परिवार के एक होने को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं. ओमप्रकाश चौटाला के निधन के बाद इनेलो की कमान पूरी तरह से अभय चौटाला के हाथ में हैं, जबकि जननायक जनता पार्टी का नेतृत्व अजय सिंह चौटाला कर रहे हैं.

रोहतक में सुनैना चौटाला (Etv Bharat)

बडौली के इस्तीफे की मांग की : सुनैना चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल पर हिमाचल प्रदेश में दर्ज हुए गैंगरेप का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि बडौली को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इनेलो प्रदेश भर में धरना देगी.

"भाजपा की रीति और नीति में खोट है" : यही नहीं, इनेलो की प्रधान महासचिव ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन 3 से 4 रेप केस और 6 से 7 डकैती और हत्या की वारदात हो रही हैं, जो चिंता का विषय है. आज अपराध के मामले में हरियाणा पूरे देश में नंबर दो पर आ चुका है और बेरोजगारी में नंबर वन पर है. इसके बावजूद सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. इसी प्रकार से प्रदेश में कहीं पर भी विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं. यहां तक भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से जो वादे किए थे, उन पर कोई चर्चा तक नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत में खोट है. उन्होंने तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कठपुतली मुख्यमंत्री तक करार दे दिया, जिनकी डोर दिल्ली नेतृत्व के हाथ में है.

हुड्डा ही बन गए भाजपा की ए बी सी टीम : हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो की हार के सवाल पर भी सुनैना चौटाला ने राय रखी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मिलीभगत को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम से साबित हो गया कि हुड्डा तो भाजपा की ए, बी, सी टीम निकले. उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों को भ्रमित किया. हर जगह प्रचार किया गया कि भाजपा को हराना है तो कांग्रेस को वोट दें.

इसे भी पढ़ें :किसानों के मुद्दे पर इनेलो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, अभय चौटाला ने 'एक देश एक चुनाव' का किया समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details