सुलतानपुर : रायबरेली सांसद राहुल गांधी की मुलाकात के बाद गुमनामी का जीवन व्यतीत करने वाले रामचेत मोची इन दिनों काफी चर्चा में हैं. रामचेत के सहयोग के लिए अब सरकार भी हाथ बढ़ाने वाली है. मुफलिसी में जीवन यापन कर रहे रामचेत के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं. दरअसल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की पहल के बाद डीएम ने रामचेत को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें, रामचेत मोची की छोटी सी दुकान सुलतानपुर जिले के गुप्तारगंज बाजार के विधायक नगर चौराहे पर है. बीते 26 जुलाई को रामचेत की दुकान पर दोपहर रायबरेली से सांसद राहुल गांधी पहुंचे थे. इस दौरान बातचीत में रामचेत ने अपनी जीवन का संघर्ष राहुल गांधी से साझा किया. रामचेत ने राहुल गांधी को बताया था कि उसे सरकार की प्रधानमंत्री आवास, शौचालय जैसी किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. राशन भी बंद हो गया है. यहां से जाने के बाद अगले दिन राहुल गांधी की ओर से रामचेत को सिलाई मशीन भेंट की जाती है.