उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर डकैती: एक और एनकाउंटर, जौनपुर के अजय यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - Sultanpur robbery case - SULTANPUR ROBBERY CASE

जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत मोइली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक लाख का इनामी बदमाश अजय यादव ऊर्फ डीएम पकड़ा गया है. उसके पैर में गोली लगी है.

सुल्तानपुर डकैती में पुलिस ने जौनपुर के अजय यादव को गिरफ्तार किया है.
सुल्तानपुर डकैती में पुलिस ने जौनपुर के अजय यादव को गिरफ्तार किया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 12:53 PM IST

एसपी सोमेन वर्मा ने एनकाउंटर पर दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

सुल्तानपुर: जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत मोइली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक लाख का इनामी बदमाश अजय यादव ऊर्फ डीएम पकड़ा गया है. उसके पैर में गोली लगी है. सुल्तानपुर में सर्राफा दुकान में डकैती के मामले में इससे पहले मुठभेड़ में मंगेश यादव को पुलिस ने ढेर कर दिया था, जिसके बाद सियासत शुरू हो गई थी. इस बारे में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि अभी तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही लूटा गया सारा सोना भी रिकवर कर लिया गया है. इस लूटकांड में एक आरोपी ने सरेंडर किया था, जबकि एक बदमाश मंगेश यादव एनकाउंटर में मारा गया था. अभी 4 आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पीढ़ी-बगिया चौराहा मार्ग भेवतरी के नहर पटरी पर शोभावती इंटर कॉलेज के सामने यह मुठभेड़ हुई है. गोली की आवाज से ग्रामीणों की नींद टूट गई. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, पुलिस इनामी बदमाश को लेकर जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां से डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया. पकड़े गए बदमाश की पहचान जौनपुर के सिंगरामऊ थाना अंतर्गत लारपुर निवासी अजय यादव ऊर्फ डीएम के रूप में हुई है. हाल ही में डकैती कांड में उस पर एक लाख का इनाम घोषित हुआ था. पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश अजय पर पांच मुकदमे दर्ज हैं.

कब किसका हुआ एनकाउंटर :डकैती कांड के बाद दो सितंबर की देर रात पुलिस ने कोतवाली नगर के गोड़वा क्षेत्र में एनकाउंटर में सचिन सिंह, त्रिभुवन व पुष्पेंद्र सिंह को पकड़ा. पुलिस ने दावा किया इनके पास से डकैती की पंद्रह किलो चांदी, लगभग अड़तीस हजार रुपए और असलहे बरामद हुए. तीन सितंबर की सुबह व्यापारी भरतजी सोनी को बरामद माल के मिलान के लिए कोतवाली नगर बुलाया गया, जहां उन्होंने अपनी मुहर की बात कही. व्यापारी ने कहा कि उसका कुल एक करोड़ पैंतीस लाख का माल डकैती में गया है.

पुलिस ने मंगेश को किया था ढेर:इस एनकाउंटर के दो दिनों बाद पांच सितंबर को तड़के कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना में जौनपुर के एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव को एसटीएफ ने ढ़ेर कर दिया. एसटीएफ सीओ डीके शाही के अनुसार उसके पास से पांच किलो चांदी व असलहे मिले. फिर 11 सितंबर को अयोध्या की एसओजी, सुल्तानपुर की कोतवाली नगर व एसओजी टीम ने दुबेपुर मोड़ से एक-एक लाख के इनामी चार बदमाशों को पकड़ा. जिनमें दुर्गेश सिंह के पास से 259 ग्राम सोना, विनय शुक्ला के पास से 347 ग्राम सोना, अरविन्द यादव के पास से 299 ग्राम सोना और विवेक सिंह के पास से 510 ग्राम सोना बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार रिमांड पर आए विपिन के घर से एक किलो 218 ग्राम सोना मिला है. वहीं घटना के मास्टरमाइंड विपिन सिंह ने 29 सितंबर को रायबरेली में सरेंडर किया था. अब तक सवा दो किलो सोना, 20 किलो चांदी और 48 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है.

आयोग ने मांगा है जवाब:सुल्तानपुर के चर्चित मंगेश यादव एनकाउंटर केस में राज्य मानवाधिकार आयोग ने सुल्तानपुर जिला अधिकारी से जवाब मांगा है. आयोग ने डीएम को इस मामले की जांच कर 27 सितंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. फर्जी एनकाउंटर की शिकायत के मामले की अगली सुनवाई राज्य मानवाधिकार आयोग में अब 30 सितंबर को होगी.बता दें कि मंगेश यादव एनकाउंटर के मामले को लेकर यूपी से लेकर दिल्ली तक सियासत हो रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी तक इस मामले को लेकर यूपी सरकार और यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं अब इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गजेंद्र सिंह यादव ने राज्य मानवाधिकार आयोग से 5 सितंबर को शिकायत की है. अपनी शिकायत में उन्होंने मंगेश यादव के एनकाउंटर को फर्जी बताया है. इसके साथ ही वहां के सरकारी अमले पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

रायबरेली में रची गई थी लूट की साजिश: सुल्तानपुर एसओजी ने रायबरेली के मिल एरिया थाना इलाके के आईटीआई स्थित बालापुर में 404 नम्बर वाले मकान की तलाशी भी ली थी. इसे बदमाशों ने कुछ हफ्ते पहले ही किराये पर लिया था. 28 अगस्त 2024 को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट के दौरान तकरीबन पचास किलो चांदी और दो किलो सोना लूटा गया था. इस लूट कांड के मुख्य आरोपी विपिन सिंह से पूछताछ के बाद एसओजी की टीम ने आईटीआई स्थित घर की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि यहां लूट कांड की योजना बनाई गई थी और लूट का माल भी यहीं बांटा गया था.

यह भी पढ़ें : मंगेश यादव एनकाउंटर; DGP बोले- सही थी मुठभेड़, अखिलेश ने फिर किया पलटवार, कहा- दिमाग होता तो चप्पल में न जाते मारने - Mangesh Yadav Encounter

Last Updated : Sep 20, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details