सुल्तानपुर : कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत एक प्राइमरी स्कूल की सहायक अध्यापिका के साथ छेड़खानी और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल के हेड मास्टर व शिक्षक नेता ने अपने ही विद्यालय की सहायक महिला शिक्षिका का हाथ पकड़ा और बाल खींच कर मारपीट की. इस मामले में ग्राम प्रधान ने भी पत्र के माध्यम से बीएसए को अवगत कराया. जिसका संज्ञान लेकर बीएसए ने बुधवार को हेड मास्टर को सस्पेंड करते हुए एबीएसए मोतिगरपुर से जांच रिपोर्ट तलब की है. बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कार्रवाई की पुष्टि की है.
कोतवाली नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली सहायक महिला शिक्षिका का आरोप है कि 25 नवंबर 2024 को लंच से पहले वह एनएटी परीक्षा का कार्य कर रही थी. तभी वहां हेड मास्टर पहुंचे और बाल पकड़कर खींचा. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई. उस दिन कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. कुछ दिनों बाद हेड मास्टर ने मेरा हाथ पकड़ने की कोशिश की. उस दिन भी काफी विवाद हुआ. बीते सात दिसंबर को हेड मास्टर ने मेरी पीठ पर हाथ रखा, मैंने जब विरोध किया तो उन्होंने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी.
शिक्षिका के अनुसार इस मामले में 23 दिसंबर को ही 1076 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर 27 दिसंबर को कुड़वार थाने के सिपाही ने फोन पर जानकारी ली. पुलिस द्वारा 30 दिसंबर को आईजीआरएस पर रिपोर्ट लगाने के अगले दिन सिपाही स्कूल बयान दर्ज करने पहुंचे. पुलिस ने बिना की पड़ताल के आरोपी के पक्ष में रिपोर्ट लगा दी. इसके पर 31 दिसंबर को थाने पर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई के बजाए हमें मैनेज करने की कोशिश की गई. इस पर 4 जनवरी को एसपी से मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई. फिलहाल अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. शिक्षिका के अनुसार हेड मास्टर शिक्षक नेता हैं और अपनी पहुंच का इस्तेमाल करके मेरे साथ हुए अन्याय की गुहार पर कार्रवाई नहीं होने दे रहे हैं. बहरहाल अब बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित करके जांच एबीएसए को सौंपी है.
यह भी पढ़ें : Bettiah Crime: बंगाल की शिक्षिका से छेड़खानी, बोलीं- सैलरी मांगने पर गंदी बात करता है स्कूल का डायरेक्टर - बेतिया में शिक्षिका से छेड़खानी
यह भी पढ़ें : High court : शिक्षिका से छेड़खानी में आरोपी इविवि के प्रोफेसरों की अर्जी पर फैसला सुरक्षित - इलाहाबाद हाईकोर्ट