हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार ने किया 19 आईएएस का तबादला, सीएम सुक्खू ने अमरजीत सिंह को दी हमीरपुर की कमान

Himachal 19 IAS transferred: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 19 आईएएस के तबादला आदेश जारी किए हैं. इसमें बड़े स्तर पर डीसी को बदला गया है. अमरजीत सिंह को सीएम के गृह जिला हमीरपुर का डीसी लगाया गया है.

Himachal 19 IAS transferred
हिमाचल में 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 9:43 PM IST

शिमला:हिमाचलप्रदेश में बड़े स्तर पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग में किए गए तबादलों के बाद अब सुक्खू सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. स्पेशल सेक्रेटरी वित्त अमरजीत सिंह को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर की कमान सौंपी गई है. वहीं, मानसी सहाय ठाकुर लेबर कमिश्नर को अब पर्यटन विभाग के निदेशक लगाया गया है. ऊना जिला के डीसी राघव शर्मा को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग लगाया गया है.

19 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

प्रदेश सरकार ने डीसी हमीरपुर का तबादला कर डीसी कांगड़ा का नया जिम्मा सौंपा है. इसी तरह से शिमला के डीसी आदित्य नेगी को अब सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा का दायित्व दिया गया है. कांगड़ा जिला के डीसी निपुण जिंदल को निदेशक आयुष विभाग लगाया गया है. इसके अतिरिक्त आशुतोष गर्ग को स्पेशल सेक्रेटरी वित्त लगाया गया है. इससे पहले वे डीसी कुल्लू का जिम्मा देख रहे थे.

हिमाचल में 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला

वहीं, मंडी जिला के डीसी अरिंदम चौधरी को स्पेशल सेक्रेटरी पावर लगाया गया है. निदेशक ट्रांसपोर्ट अनुपम कश्यप को डीसी शिमला की कमान दी गई है. इसी तरह से डीसी चंबा अपूर्व देवगन को डीसी मंडी का कार्यभार सौंपा गया है. निदेशक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मुकेश रिपस्वल को डीसी चंबा की जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके अतिरिक्त धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त अनुराग चंद्र शर्मा को निदेशक पर्सनल लगाया गया है.

19 IAS ट्रांसफर लिस्ट

वहीं, निदेशक पर्सनल अमित कुमार शर्मा अब डीसी किन्नौर का जिम्मा देखेंगे. प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम जतिन लाल को डीसी ऊना लगाया गया है. वहीं, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति सोनाक्षी सिंह तोमर को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बद्दी बरोटीवाला का कार्यभार दिया गया है. सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा गंधर्व राठौर को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम लगाया गया है. नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल को बदलकर नगर निगम आयुक्त धर्मशाला लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:संजय कुंडू का ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल, बने रहेंगे DGP, दो जिलों के एसपी समेत 33 अफसरों का तबादला

ABOUT THE AUTHOR

...view details