शिमला:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकारी कर्मचारियों को अगस्त महीने की सैलरी ना मिल पाने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा प्रदेश आर्थिक संकट से गुजर रहा है. यही कारण है कि 2 सितंबर बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों को सैलरी और रिटायर कर्मियों को पेंशन नहीं मिल पाई है. यह सबके लिए चिंता का विषय है.
जयराम ठाकुर ने कहा सामान्य तौर पर कर्मियों को वेतन और रिटायर कर्मियों को पेंशन हमेशा महीने की पहला तारीख को मिल जाती है. यह काफी समय बाद हुआ है कि 2 तारीख बीत जाने के बाद भी सैलरी और पेंशन नहीं मिल पाई है. हिमाचल दिवालियापन की ओर बढ़ता जा रहा है. कई बार सीएम बोलते हैं हालात खराब हैं और कई बार कहते हैं हालात खराब नहीं हैं. हैरानी तब होती है जब सीएम कहते हैं कि साल 2027 तक हिमाचल प्रदेश पूरे देश का सबसे समृद्ध राज्य होगा. ऐसे में सीएम के इस बयान पर हैरानी होती है. यहां सैलरी और पेंशन देने के लिए पैसा नहीं है.
इसके अलावा आउटसोर्स के कर्मियों को 6-6 महीने का वेतन नहीं मिल पा रहा है. कर्मचारियों को डीए की किस्त नहीं मिल पा रही हैं. हिमाचल घोर वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है. इसे हमें स्वीकार करना पड़ेगा.
6 तारीख से पहले नहीं आएगी सैलरी व पेंशन