नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ की ठगी मामले में सुकेश चंद्र शेखर अक्सर अपने पत्र की वजह से चर्चा में रहता है. अब उसने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के नाम पत्र लिखा है. पत्र की शुरुआत में उसने लिखा है डियर केजरीवाल जी पिछले कुछ दिनों से आपका ड्रामा देख रहा हूं और इस ड्रामे में आपका जो परफॉर्मेंस है वह ऑस्कर जीतने वाला है. सुकेश ने लिखा कि मुझे एक कविता याद आती है जब मैं प्ले स्कूल में था बस उसमें थोड़ा सा अब ट्विस्ट आ गया है.
केजरीवाल केजरीवाल यश पापा
ईटिंग शुगर नो पापा
टेलिंग लाइज नो पापा
फूलिंग पीपल नो पापा
डाइट चार्ट एक्सपोज्ड, हा हा हा.
आगे उसने लिखा है केजरीवाल जी आप पूरी तरह से तिहाड़ क्लब में एंजॉय कर रहे हैं और आपको सारी सुविधा मिली हुई है. बस आप और आपके साथी खासतौर पर जेल प्रशासन से मिलकर ड्रामा कर रहे हैं. ताकि लोगों की सहानुभूति आपको मिल सके. संजय जी कहते हैं कि आप के साथ जेल में आतंकवादी की तरह व्यवहार किया जा रहा है. जबकि संजय जी तिहाड़ क्लब में शामिल थे. वह भी पूरी तरह से यहां रहने का मजा उठा रहे थे. तब उन्होंने कभी ऐसी कोई शिकायत नहीं की. इससे यह साबित होता है कि उन्हें अच्छे तरीके से तिहाड़ में ध्यान रखा जाता था. यही सब सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ हो रहा है. जो लगातार तिहाड़ क्लब में लग्जरी लाइफ जी रहे हैं.
सुकेश ने आगे लिखा है कि केजरीवाल जी आपका यह ड्रामा लोगों को और अधिक बेवकूफ नहीं बन सकता. अब लोग आपकी सच्चाई जानने लगे हैं. आपको जितना लोगों को बेवकूफ बनाना था, आपने बना लिया, लेकिन अब सच्चाई बाहर आने लगी है. आपको इसका जवाब 4 जून को मिल जाएगा की कैसे कट्टर करप्ट पार्टी को लोग इग्नोर कर रहे.
उसने यह भी लिखा है कि आपके खिलाफ इतने सारे सबूत है कि आप निर्दोष तो बाहर आ ही नहीं सकते. खास तौर पर जब भाभी जी आपको निर्दोष बताती हैं. जल्द ही यह सब साबित हो जाएगा. यह सिर्फ एक्साइज केस नहीं है बल्कि इससे कहीं और अधिक करप्शन के मामले हैं जो पूरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगा और मैं आपके खिलाफ सारे सबूत रख दूंगा. जिससे आपकी और आपके सहयोगियों की सच्चाई सामने आ जाएगी.
ये भी पढ़ें :सुकेश चंद्रशेखर ने फिर फोड़ा लेटर बम, केजरीवाल के व्हाट्सएप चैट सबूत के रूप में गृह मंत्रालय को भेजा
पत्र के अंतिम हिस्से में सुकेश चंद्र ने लिखा कि आप यह सब ड्रामा बंद कर दें. क्योंकि पूरी दुनिया जानती है कि जेल प्रशासन पूरी तरह आपके कंट्रोल में है. मैं यह कैसे भूल सकता हूं कि आपने और सत्येंद्र जैन ने मुझे जेल के अंदर प्रेशराइज करने के लिए क्या-क्या किया है. अंत में धन्यवाद देते हुए सुकेश ने अपना नाम लिखा है.
ये भी पढ़ें :'तिहाड़ जेल में आपका स्वागत है' सुकेश चन्द्रशेखर का अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष