ETV Bharat / state

YEAR ENDER 2024: साल 2024 में दिल्ली मेट्रो का सफर रहा एतिहासिक - DELHI METRO ACHIEVEMENTS

दिल्ली मेट्रो में साल 2024 में एक ही दिन में 77 लाख यात्रियों के सफर का बना रिकार्ड. हो रहा कई कॉरिडोर का निर्माण

2024 में दिल्ली में विकास परिवहन के विकास कार्यों को मिली गति
दिल्ली मेट्रो की उपलब्धियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 14 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली NCR के लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो लाइफ लाइन मानी जाती है. दिल्ली मेट्रो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद व नोएडा और हरियाणा के बॉर्डर के जिलों फरीदाबाद व गुरुग्राम को भी दिल्ली से जोड़ती है. वर्ष 2024 की बात करें तो मेट्रो नेटवर्क में विस्तार हुआ, इसके साथ ही मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में ऐतिहासिक इजाफा हुआ. दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा भी बढ़ा है. रेलवे में विकास को गति मिली है. रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भी काम हुए हैं. दिल्ली में परिवहन के क्षेत्र में क्या कुछ विशेष हुए जानने के लिए पढ़िए ईटीवी भारत का एक्सप्लेनर..

एक दिन में 77 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर: 20 अगस्त 2024 को 77,48,838 यात्रियों ने मेट्रो में सफर कर नया रिकार्ड बनाया. इससे पहले 13 अगस्त 2024 के 72 लाख यात्रियों ने एक दिन में मेट्रो में सफर किया था. अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों को भी सेवा में लगाया गया, जिससे भीड़ को संभाला गया. भाजपा की केंद्र सरकार ने तीसरे कार्यकाल के शुरूआती 100 दिनों में 30,700 करोड़ रुपये के मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी. इन परियोजनाओं का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाना व यात्रा समय को कम करना है. अभी कुल 12 कॉरिडोर पर करीब 400 किलोमीटर के नेटवर्क पर दिल्ली मेट्रो का संचालन हो रहा है. DMRC, दिल्ली सरकार और भारत सरकार के सहयोग से और भी कॉरिडोर के निर्माण पर कार्य कर रही है.

2024 में दिल्ली में विकास परिवहन के विकास कार्यों को मिली गति (ETV Bharat)

रेलवे ने भी पकड़ी विकास की रफ्तार: लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर तय करते हैं. वर्ष 2024 की बात करें तो दिल्ली में अमृत भारत स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए कई स्टेशनों को शामिल किया गया, जिसमें तिलक ब्रिज, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला समेत अन्य स्टेशन शामिल हैं, इसके साथ ही रेलवे ओवर ब्रिज व रेलवे अंडरपास बनाने के लिए भी प्रस्ताव पास किए गए. यात्री सुविधाओं की बात करें तो दीपावली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए वर्ष 2023 के मुकाबले अधिक त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है, इन ट्रेनों के हजारों फेरे चलाए गए, जिससे लाखों यात्रियों को घर पहुंचने में सुविधा मिली.

वर्ष 2024 दिल्ली मेट्रो के लिए रहा खास
वर्ष 2024 दिल्ली मेट्रो के लिए रहा खास (ETV Bharat)
2024 में दिल्ली मेट्रो का रिकार्ड
2024 में दिल्ली मेट्रो का रिकार्ड (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: दिल्ली NCR के लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो लाइफ लाइन मानी जाती है. दिल्ली मेट्रो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद व नोएडा और हरियाणा के बॉर्डर के जिलों फरीदाबाद व गुरुग्राम को भी दिल्ली से जोड़ती है. वर्ष 2024 की बात करें तो मेट्रो नेटवर्क में विस्तार हुआ, इसके साथ ही मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में ऐतिहासिक इजाफा हुआ. दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा भी बढ़ा है. रेलवे में विकास को गति मिली है. रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भी काम हुए हैं. दिल्ली में परिवहन के क्षेत्र में क्या कुछ विशेष हुए जानने के लिए पढ़िए ईटीवी भारत का एक्सप्लेनर..

एक दिन में 77 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर: 20 अगस्त 2024 को 77,48,838 यात्रियों ने मेट्रो में सफर कर नया रिकार्ड बनाया. इससे पहले 13 अगस्त 2024 के 72 लाख यात्रियों ने एक दिन में मेट्रो में सफर किया था. अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों को भी सेवा में लगाया गया, जिससे भीड़ को संभाला गया. भाजपा की केंद्र सरकार ने तीसरे कार्यकाल के शुरूआती 100 दिनों में 30,700 करोड़ रुपये के मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी. इन परियोजनाओं का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाना व यात्रा समय को कम करना है. अभी कुल 12 कॉरिडोर पर करीब 400 किलोमीटर के नेटवर्क पर दिल्ली मेट्रो का संचालन हो रहा है. DMRC, दिल्ली सरकार और भारत सरकार के सहयोग से और भी कॉरिडोर के निर्माण पर कार्य कर रही है.

2024 में दिल्ली में विकास परिवहन के विकास कार्यों को मिली गति (ETV Bharat)

रेलवे ने भी पकड़ी विकास की रफ्तार: लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से सफर तय करते हैं. वर्ष 2024 की बात करें तो दिल्ली में अमृत भारत स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए कई स्टेशनों को शामिल किया गया, जिसमें तिलक ब्रिज, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला समेत अन्य स्टेशन शामिल हैं, इसके साथ ही रेलवे ओवर ब्रिज व रेलवे अंडरपास बनाने के लिए भी प्रस्ताव पास किए गए. यात्री सुविधाओं की बात करें तो दीपावली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए वर्ष 2023 के मुकाबले अधिक त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है, इन ट्रेनों के हजारों फेरे चलाए गए, जिससे लाखों यात्रियों को घर पहुंचने में सुविधा मिली.

वर्ष 2024 दिल्ली मेट्रो के लिए रहा खास
वर्ष 2024 दिल्ली मेट्रो के लिए रहा खास (ETV Bharat)
2024 में दिल्ली मेट्रो का रिकार्ड
2024 में दिल्ली मेट्रो का रिकार्ड (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.