संभल : चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज में तैनात महिला स्पोर्ट्स टीचर रचना ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. शिक्षिका की तैनाती 2021 में हुई थी और इस वक्त वह चंदौसी के ही बिसौली गेट में किराए के मकान में रह रही थी. शिक्षिका के आत्मघाती कदम उठाने से हर कोई हतप्रभ है. सहयोगी टीचरों का कहना है कि रचना काफी मिलनसार और खुश मिजाज थी. उसकी इस तरह से मौत हैरान करने वाली है.
पुलिस के अनुसार बुलंदशहर के गांव ककरई निवासी रचना (30) संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के रामप्यारी कन्या इंटर कॉलेज में बतौर खेल शिक्षिका कार्यरत थी. उसकी तैनाती वर्ष 2021 में हुई थी और इस समय चंदौसी के ही बिसौली गेट में किराए के मकान में रह रही थी. इसी मकान में रचना की सहयोगी शिक्षिका शारदा भी परिवार के साथ किराए पर रहती है.
गुरुवार सुबह दोनों शिक्षिकाएं साथ में स्कूल गई थीं. स्कूल की छुट्टी के बाद रचना बाजार जाने की बात कह कर चली गई थी. हालांकि शारदा घर लौट आई. इस बीच गुरुवार की देर शाम शारदा ने किसी काम के लिए रचना को आवाज लगाई, लेकिन कई बार आवाज देने के बाद भी गेट नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका में उसने किसी तरह से कमरे का गेट खोला तो रचना का शव देख कर चीख पड़ी. इसके बाद घर के अन्य लोग भी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.