कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हाटा पानी प्लांट पर काम कर रहे एक युवक के शव को बरामद किया गया है. शव को पानी प्लांट से ही बरामद किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इलाके में दहशत का माहौल:युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की जताया आशंका जताई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मृत युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा वार्ड नं 6 निवासी डॉ संतोष कुमार बिंद के पुत्र अवनीश कुमार के रूप में हुई है.
पानी प्लांट पर काम करता था:वहीं, भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई मनीष कुमार ने बताया कि उसका भाई हाटा पानी प्लांट पर काम करता था. मनीष भी उस रात वही था. ऐसे में अवनीश गुरुवार रात 11:30 बजे गाड़ी से प्लांट पर आया और प्लांट के अंदर चला गया, जिसके बाद मनीष वहां से घर आ गया.
संचालक ने दी जानकारी: वहीं, शुक्रवार सुबह पानी प्लांट के संचालक बब्लू कश्यप द्वारा फोन कर सूचना दिया गया कि अवनीश ने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि शव लटका हुआ है. वहीं, संचालक द्वारा तुरंत शव को नीचे उतरवाकर परिजनों को सौंप दिया.