बांका:बिहार के बांका जिला के बाराहाट में शनिवार की दोपहर को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. 13 वर्षीय छात्र रवि मंडल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार सुबह से ही रवि अपने पिता से मोबाइल की मांग कर रहा था. पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह तुरंत मोबाइल खरीद सकें. उन्होंने रवि को जल्द ही मोबाइल खरीद देने का आश्वासन दिया. अपने पिता की मजबूरी समझने के बजाय रवि ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया.
कमरे में मृत पड़ा थाः घटना बारहाट क्षेत्र के भेड़ामोड़ की है. रवि मंडल 10 वीं कक्षा में पढ़ता था. घटना को लेकर रवि के पिता ने बताया कि बेटे ने नया मोबाइल फोन का मांग किया था. मैंने कहा कि जल्द ही खरीद दूंगा. मगर जिद करने लगा. उसके बाद गुस्सा होकर रूम बंद करके सो गया. जब कुछ घंटे हो गये और दरवाजा नहीं खोला तो चिंता होने लगी. फिर दरवाजा तोड़कर देखा तो बेटा बेड पर मृत पड़ा था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.