नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला 17 दिसंबर 2024 को प्रकाश में आया, जब पुलिस को सूचना मिली कि शालीमार गार्डन के ए-124 निवासी दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से सुसाइड नोट बरामद किया. इस नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. जांच के बाद पुलिस ने 19 दिसंबर को दो आरोपियों को भोपुरा ठेके के पास से गिरफ्तार किया.
पूछताछ में खुलासा:गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 2021 में दिल्ली स्थित क्रॉस रिवर मॉल में "4 क्वार्टर" नाम का क्लब खोला था. इसमें 50% हिस्सेदारी मृतक की थी. क्लब बंद होने के कारण भारी नुकसान हुआ, और किराया चुकाने के लिए 48 लाख रुपये की देनदारी बनी. इसके बाद आरोपी मृतक से बार-बार पैसे मांगता रहा. दूसरे आरोपी के मकान मालिक ने उसे मृतक से 2 लाख रुपये का किराया वसूलने भेजा था. आरोपी ने दंपत्ति को धमकाया और डराया, जिससे वे मानसिक तनाव में आ गए.
मृतक शख्स एक मार्केटिंग कंपनी "वेस्टिज" से जुड़े थे, जो नवंबर 2022 में बंद हो गई. इसके बाद मृतक को कई आर्थिक नुकसान झेलने पड़े. दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के दो मामले दर्ज हैं. उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.