कोरबा:शहर के सबसे व्यस्त और पॉश इलाके घंटाघर के IDSMT परिसर में एक युवक ने बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. बिल्डिंग के ऊपर से कूदने से पहले युवक ने अपना गला काटने की की भी कोशिश की. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक की खदकुशी की कोशिश से इलाके में हड़कंप मच गया है.
युवक ने की खुदकुशी की कोशिश: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से ब्लेड बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ब्लेड से ही पहले युवक ने अपना गला काटने की कोशिश की फिर बिल्डिंग के तीसरे माले से छलांग लगा दी. 108 एंबुलेंस के जरिए आनन फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचा गया. पुलिस की टीम अब ये बता लगाने में जुटी है कि आखिर शख्स ने ये घातक कदम क्यों उठाया. जिस इलाके में ये घटना हुई उस निहारिका इलाके को सबसे व्यस्त इलाकों में गिना जाता है. इस इलाके में लगातार लोगों की गहमा गहमी बनी रहती है. घटना के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि युवक के गले और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे.