छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में जान देने के लिए युवक का मौत वाला एक्शन, अस्पताल में अटकी जिंदगी की सांसें - Suicide attempt in korba

शहर के पॉश इलाके में युवक ने सुसाइड की कोशिश की है. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ने आत्महत्या की कोशिश क्यों कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है.

Suicide attempt at Ghantaghar
अस्पताल में अटकी जिंदगी की सांसें (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 8:01 PM IST

कोरबा:शहर के सबसे व्यस्त और पॉश इलाके घंटाघर के IDSMT परिसर में एक युवक ने बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. बिल्डिंग के ऊपर से कूदने से पहले युवक ने अपना गला काटने की की भी कोशिश की. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक की खदकुशी की कोशिश से इलाके में हड़कंप मच गया है.

अस्पताल में अटकी जिंदगी की सांसें (ETV Bharat)

युवक ने की खुदकुशी की कोशिश: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से ब्लेड बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ब्लेड से ही पहले युवक ने अपना गला काटने की कोशिश की फिर बिल्डिंग के तीसरे माले से छलांग लगा दी. 108 एंबुलेंस के जरिए आनन फानन में युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचा गया. पुलिस की टीम अब ये बता लगाने में जुटी है कि आखिर शख्स ने ये घातक कदम क्यों उठाया. जिस इलाके में ये घटना हुई उस निहारिका इलाके को सबसे व्यस्त इलाकों में गिना जाता है. इस इलाके में लगातार लोगों की गहमा गहमी बनी रहती है. घटना के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि युवक के गले और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे.

युवक ने सुसाइड की कोशिश की है ऐसा नजर आ रहा है. मौके से ब्लेड को बरामद किया गया है. युवक फिलहाल बात करने की स्थिति में नहीं है. युवक की पहचान भी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. - यूपीएस चौहान, एसपी



युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया है. युवक के गले में कट का निशान है. शरीर के अन्य भाग में भी ब्लेड से कट के निशान हैं. हाथ भी कटा हुआ है. दांया पैर भी फ्रेक्चर है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.- डॉ हरबंश सिंह, चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज, कोरबा

युवक की नहीं हो पाई पहचान: खुदकुशी को कोशिश करने वाले युवक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. पुलिस लगातार इस कोशिश में है कि युवक की पहचान हो और उसके परिजनों को सूचित किया जाए. युवक के पास से कोई ऐसा समान भी नहीं मिला है जिससे युवक की पहचान मुक्कमल हो सके.

भिलाई में महिला का सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, बीएसएफ जवान के खिलाफ केस दर्ज - Durg Bhilai News
युवती का मिला फंदे में लटकता शव, मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट - balrampur Crime News
चौथे माले से कूदा सरकारी कर्मचारी, खरबूजे की तरह फटा सिर,सीसीटीवी में दर्ज हुई मौत - Suicide case in Nava Raipur
Last Updated : Jul 9, 2024, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details