मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि में सोमवार 9 सितंबर को एकदिवसीय राज्यस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, ईंखायुक्त एके झा, जिला परिषद् के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया. संगोष्ठी में किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई. गन्ना उद्योग मंत्री ने किसानों को ईंख उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और रीगा चीनी मिल में इसी साल से पेराई शुरू होने की घोषणा की.
"रीगा चीनी मील इसी साल गन्ना पेराई करेगा. रीगा चीनी मील पर किसानों के बकाया को सरकार ने पहले ही अलॉट कर दिया है. सरकार की शर्त थी कि जब कोई चीनी मील चलाने के लिए सामने आएगा तब पैसा दिया जाएगा. अब किसानों के बकाया रुपया का भुगतान हो जाएगा. चीनी मील सुचारु रुप से चलेगा."- कृष्णनंदन पासवान, गन्ना उद्योग मंत्री
गन्ना उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दीः दो सत्रों में चलने वाले इस संगोष्ठी में सुगौली, बगहा, हरिनगर एवं नरकटियागंज के 420 गन्ना किसानों ने भाग लिया. पहले सत्र में संगोष्ठी का उद्घाटन और अतिथियों का स्वागत हुआ. वहीं दूसरे सत्र में संगोष्ठी में शामिल ईंख अनुसंधान संस्थान पूसा के वैज्ञानिकों ने किसानों को गन्ना के पैदावार बढ़ाने के बारे में बताया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने गुड़ प्रोत्साहन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजनान्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी.