बिहार

bihar

ETV Bharat / state

25 गन्ना किसानों ने बदल दी इलाके की तस्वीर, अब खेत में अफीम नहीं लहलहा रही ईख की फसल - SUGARCANE CULTIVATION

गया में अफीम की खेती होती थी. आज वहां के किसानों पिछले 2 साल से बडे़ स्तर पर गन्ना की खेती की जा रही है.

गया में गन्ने की खेती
गया में गन्ने की खेती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 8:15 PM IST

गया:बिहार के गया के जिस इलाके में कभी लाल आतंक का साया था. यहां बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होती थी. आज वहां के किसानों के द्वारा पिछले 2 साल से बडे स्तर पर गन्ना की खेती की जा रही है. इमामगंज प्रखंड के सुहैल गांव में 25 किसानों ने एक समूह का गठन कर अपनी परंपरागत खेतीको छोड़कर 50 एकड़ में गन्ने की खेती शुरू की है. इससे पहले सुविधा के अभाव में कुर्थी, अरहर की खेती होती थी. वहां आज गन्ने के पौधे लहलहा रहे हैं. गांव के किसान अब काफी खुशहाल हैं.

25 किसानों ने बदलाव लाया:सुहैल थाना क्षेत्र में गन्ने की खेती की शुरुआत विजय अग्रवाल ने की थी. विजय अग्रवाल सुहैल गांव के निवासी हैं और इस से पहले रांची में गिफ्ट आइटम के बड़े कारोबारी थे. लेकिन वह अब अपने कारोबार को छोड़ कर गन्ने की खेती कर रहे हैं. 25 किसानों के साथ एक समूह का गठन कर इसकी शुरुआत की थी. अपनी परंपरागत खेती को छोड़कर इन लोगों ने पहले 50 एकड़ जमीन में गन्ने की खेती शुरू की. पहले अरहर, मसूर, धान,गेहूं की खेती करते थे.

गया में गन्ने की खेती (ETV Bharat)

यहां होती थी अफीम की खेती: किसान विजय कुमार अग्रवाल बताते हैं की यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित था. इस कारण अवैध खेती, अवैध काम के काफी सोर्सेज थे. इसी कड़ी में एक अफीम की खेती भी थी."अफीम की खेती कर रहे लोगों को हमने समझाया कि वह इस खेती को छोड़ दें. प्रोत्साहन के रूप में वह खुद गन्ने की खेती की. गांव के लोग अफीम की खेती ना करते हुए दूसरी खेती करें. इसके लिए काफी प्रयास किया. लोगों को गन्ने की खेती करने के लिए जागरूक और प्रेरित किया."

100 एकड़ जमीन पर गन्ने की खेती:आज उसका परिणाम है कि विराज पंचायत के लगभग चार गांव में 100 एकड़ जमीन पर गन्ने की खेती हो रही है , इस में कुछ लोग हैं जो पहले अफीम खेती की तरफ बढ़े थे, गन्ने की खेती करने का उद्देश्य था कि ग्रामीण अवैध खेती की तरफ ना जाएं, लोग अगर अफीम की खेती करेंगे तो गांव का नाम खराब होगा, युवा भी ऐसे कामों के लिए आगे बढ़ेंगे और फिर उनका भविष्य बर्बाद होगा, इस कारण किसानों ने एक बैठक कर समूह बनाया और इसके बाद सभी को प्रेरित किया.

ETV Bharat GFX (ETV Bharat)

गन्ना विभाग के सहयोग नहीं मिला:विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अफीम की खेती से लोगों को हटा कर गन्ने की खेती करने में बड़ी समस्या भी हुई, गन्ना विभाग से संपर्क कर सहयोग भी मांगा गया. गन्ना विभाग के अधिकारी शुरू में गांव भी आए और उन्हों ने आश्वासन भी दिया कि यहां गुड योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. गन्ना विभाग की ओर से गुड यूनिट लगाने का भी भरोसा दिया गया था लेकिन आज तक गन्ना विभाग से ज्यादा कुछ सहयोग नहीं मिला.

"यह सच है कि यहां कुछ वर्षों पहले यहां अफीम की खेती होती थी. अब वह खुद अपने परिवार के साथ मिलकर गन्ने की खेती कर रही हैं. कुछ दिन मजदूरी किया है लेकिन अब वह गन्ने की खेती पर निर्भर हैं. पिछले वर्ष 20 हजार की आमदनी हुई थी, लेकिन वह साथ गन्ना विभाग से नाराज़ भी हैं.अगर गन्ना विभाग सहयोग दे तो और लोग इस से जुड़ेंगे. गन्ना विभाग के अधिकारियों ने यहां आकर सहयोग करने का भरोसा भी दिया था. गन्ने की पेराई के लिए मशीन देने की बात कही गई थी किसान को नहीं मिला."-शीला देवी, किसान

गन्ने की खेती से किसान खुशहाल (ETV Bharat)

तैयारी की थी अफीम की खेती करने की: सुहैल गांव के अशोक साव ने कहा कि वह भी अफीम की खेती के लिए कदम बढ़ा दिया था. सारी तैयारी करली थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह अवैध है. कुछ किसानों ने उन्हें गन्ने की खेती करने के लिए प्रेरित किया. इस वर्ष उन्हों ने दो एकड़ से अधिक भूमि पर गन्ने की खेती कर चुके हैं. पिछले वर्ष प्रति बीघा 40 हजार रुपये की बचत हुई थी, जबकि गांव के युगेश भुइयां ने बताया कि वह भी गन्ने की खेती कर रहे हैं. अब दो एकड़ में गन्ने की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें आर्थिक फायदा हो रहा है.

2019 से शुरू हुई थी गन्ने की खेती: यहां पहली बार 20 एकड़ में गन्ने की खेती हुई थी. वर्तमान में 80 एकड़ जमीन पर लगभग 150 किसान गन्ने की खेती कर रहे हैं. इसका बीज कोयंबटूर कर्नाटक से 200 क्विंटल मंगवाया गया था. 650 रुपये क्विंटल बीज की कीमत थी. गांव में सीओजे 185 नमी प्रजाति के गन्ने की खेती हो रही है. इसके अतिरिक्त राजेंद्र वन ईख की भी खेती हो रही है.

गया का सौहेल गांव (ETV Bharat)

40 हजार होता है खर्च:किसान गोरे खान ने बताया कि एक एकड़ में लगभग 40 हजार खर्च होता है. जबकि एक लाख रुपये से अधिक आमदनी हो जाती है. हालांकि अगर यही गुड यूनिट लग जाए तो लगभग 40 प्रतिशत आय में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि वह पहले बाहर में रह कर काम करते थे, लेकिन जब गांव आए तो यहां के किसानों ने गन्ने की खेती बारे में उन्हें बताया और अब वह भी खेती कर रहे हैं. हालांकि दूसरे किसानों की तरह यह भी गन्ना विभाग के सहयोग नहीं होने से मायूस हैं.

40 किसानों ने लिया था प्रशिक्षण: गन्ने की खेती करने के लिए बिराज गांव के 40 किसान प्रशिक्षित भी हुए हैं. इस में 20 किसान आत्मा संस्था गया के खर्च पर भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ उतर प्रदेश जाकर प्रशिक्षण किए थे, जबकि 20 किसान गन्ना विभाग की ओर से गए प्रशिक्षित हुए थे. 2022 में इन्हें भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ उतर प्रदेश में 7 दिनों तक प्रशिक्षित किया गया था.

गया में गन्ने का बंपर खेती (ETV Bharat)

2022 में आए थे अधिकारी:गन्ना विभाग के अधिकारी 2022 में गांव में आए थे. यहां आकर 50 किसानों को प्रशिक्षण दिया था. प्रशिक्षित किसानों को प्रति किसान 100 रुपये विभाग की ओर से दिए गए थे. इसके अतिरिक्त राजेंद्र वन बीज के लिए अनुदान भी दिया गया था. अनुदान के तौर पर लगभग 10 किसानों को 1500 प्रति किसान पैसे दिए गए थे.

कैसे होती है खेती: गन्ने की खेती करने के लिए पहले किसान खेत की 5 बार जोताई करते हैं. उसके बाद गन्ने का डाट डालते हैं. इसकी पांच बार सिंचाई होती है. एक साल में गन्ना तैयार होता है. खास बात यह भी है कि एक बार डाट लगाने के बाद लगभग 3 से 5 बार उसी से फसल तैयार होती है.

गुड नीति किया है: बिहार सरकार ने गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए गुड़ नीति बनाई है. इस नीति के तहत गुड बनाने के लिए गुड यूनिट लगाना है. इस का पचास प्रतिशत पैसा किसान को देना है. गुड यूनिट लगाने में लगभग 15 लाख की राशि लगती है. इस में 7.5 लाख किसान को देना होगा. दरअसल यह नीति उन क्षेत्रों के लिए है जहां चीनी मिल नहीं है. किसानों को लाभ पहुंचे इसके लिए यूनिट लगाया जाएगा

350 क्विंटल का आवेदन मिला है: ईख विकास गया के सहायक निर्देशक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गन्ने की पिराई के लिए 7 जगहों पर किसानों को गन्ना जुसर मशीन दी जाएगी. एक मशीन की कीमत लगभग 70 रुपए है. इसमें 50% अनुदान मशीन खरीदने के लिए किसानों को दिया जाएगा ताकि वह जूसर मशीन लगाकर गन्ने की पिराई अच्छे ढंग से कर सके. किसानों को जो समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details