जमशेदपुर:लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी की सहयोगी पार्टी आजसू ने जमशेदपुर के डिमना लेक के पास पार्टी का लोकसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस के अलावा जिला कमेटी के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन में जमशेदपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए.
आजसू की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से जमशेदपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी विदुत वरण महतो को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की गयी. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार और महागठबंधन के लोगों का चाल-चरित्र धीरे-धीरे सामने आने लगा है. सरकार के 5 साल पूरे होने को हैं और अब तक स्थानीय नीति और नियोजन नीति नहीं बन पायी है.
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के लोग केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर नहीं उतरने देते हैं. इन्हें लूटने की आजादी चाहिए और इसके लिए ये महागठबंधन के लोग उलगुलान रैली कर रहे हैं. उलगुलान का मतलब क्रांति होता है और ऐसी क्रांति हुई कि वे आपस में किसी को नेता मानने को तैयार नहीं हैं. यूपीए का नाम बदला है, चरित्र वही है. यही कारण है कि अभी तक जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हो सका है.
सुदेश महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी का नारा 400 पार है, लेकिन, जमशेदपुर का नारा विद्युत दा 4 लाख पार से जीत सुनिश्चित करनी है, इसके लिए आजसू पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा.