अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में गोकशी करने वालों को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ हादसा हो गया. पुलिसकर्मी की पिस्टल में अचानक गोली फंस गई और वह लॉक हो गई. उसे अनलॉक करने के प्रयास में अचानक गोली चल गई. गोली दारोगा के पेट को चीरते हुए सीधे एसओजी सिपाही के सिर में जा लगी.
इससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दारोगा गंभीर रूप से घायल है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि थाना गांधी पार्क, गभाना और एसओजी की संयुक्त टीम गोकश की तलाश में गई थी. वहीं पर दबिश के दौरान हादसा हो गया.
एसएसपी ने बताया कि गोकशी के अभियुक्तों की तलाश में थाना गांधी पार्क, गभाना एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी. दबिश के दौरान उप निरीक्षक मजहर हसन की पिस्टल फंस गई थी. जिसे दूसरे उप निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा अनलॉक करने का प्रयास किया गया. इसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो उप निरीक्षक राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े मुख्य आरक्षी याकूब (एसओजी) के सिर में जा लगी.