जयपुर:राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक भर्ती पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच चयनित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को डॉ किरोड़ीलाल मीना से मुलाकात की. चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि भर्ती रद्द होने से मेहनत कर ईमानदारी से चयनित अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ होगा. ऐसे में चयनित अभ्यर्थियों ने भर्ती रद्द नहीं करने की गुहार लगाई.
बता दें कि भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके डॉ किरोड़ीलाल मीना लगातार एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वे सार्वजनिक तौर पर कई बार कह चुके हैं कि इस भर्ती परीक्षा में जमकर धांधली हुई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ने कई ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गिरोह से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है. इसलिए वे लगातार इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें:एसआई भर्ती पेपर लीक में 'हरियाणा गैंग' की एंट्री, 20 से 40 लाख में बेचा पेपर
बता दें कि राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक (एसआई) के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए सितंबर 2021 में लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था. इस साल एसओजी ने इसमें बड़े पैमाने पर धांधली का खुलासा किया था. एसओजी अब तक इस मामले में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 50 ट्रेनी एसआई हैं. जिन्होंने लीक पेपर पढ़कर, नकल कर या डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की और चयनित होकर एसआई बन गए. इसके अलावा पेपर लीक करने वाले गिरोहों से जुड़े लोगों की भी गिरफ्तारियां हुई हैं. अभी भी एसओजी इस मामले में हर दिन नए खुलासे कर रही है.