गया: गया की अंगूठा छाप चिंता देवी अब हस्ताक्षर बनाने लगी हैं. किसी तरह से वह दस्तखत कर लेती हैं, लेकिन उनकी जिंदगी आज भी संघर्ष से भरी हुई है. आज हम जानते हैं, चिंता देवी के कूड़ा उठाने के सफर से लेकर गया की डिप्टी मेयर बनने तक की कहानी. डिप्टी मेयर बनने के बाद भी उनके संघर्ष जारी है.
40 साल सड़कों पर लगाया झाड़ू: गया की डिप्टी मेयर चिंता देवी शुरुआत से ही बुलंद हौसलों वाली महिलाओं में से एक रही है. उन्होंने 40 साल गया शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाया, कूड़ा उठाया, ठेला चलाया, मैला ढोया लेकिन अपने काम में कभी कोताही ही नहीं बरती. अब जनता ने उन्हें 40 वर्षों की सेवा का इनाम दिया और कहा कि इतने साल सेवा की है, अब डिप्टी मेयर बन जाइए.
रिकॉर्ड मत से बनी डिप्टी मेयर:चिंता देवी की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी, लेकिन जनता ने उन्हें हौसला दिया. मदद करने की बात कही. इसके बाद वह चुनाव में खड़ी हो गई. फिर चिंता देवी के पक्ष में गोलबंदी हुई और वह करीब 30 हजार के रिकॉर्ड मत से डिप्टी मेयर निर्वाचित हुई. इस तरह गया शहर की जनता ने सफाई कर्मी के रूप में 40 वर्षों तक सेवा देने वाली चिंता देवी को डिप्टी मेयर के पद पर सुशोभित कर दिया.
नगर निगम से हटने के बाद बेची सब्जी: ईटीवी भारत से बातचीत में चिंता देवी ने अपने शुरुआती जीवन से लेकर अब तक के सफर की पूरी कहानी बताई. चिंता देवी ने बताया कि गया की सड़कों पर उन्होंने झाड़ू लगाया और जीवन में काफी संघर्ष किया है. नगर निगम में 40 वर्ष तक सेवा देने के बाद रिटायर हुई, तो सब्जी बेचना शुरू कर दिया. उनकी आर्थिक स्थिति कभी मजबूत नहीं रही.
जनता ने दिया पूरा साथ:गया में जब अनुसूचित जाति के लिए डिप्टी मेयर का पद हुआ, तो जनता चिंता देवी से कहने लगी की आप खड़े हो जाइए, सभी मिलकर उन्हें जीता देंगे. जिस पर चिंता देवी ने कहा कि उनके पास पैसा नहीं है, तो वो कैसे खड़ा होंगी. इस पर जनता ने कहा कि वो पैसे देने को तैयार हैं, सभी मिलकर मदद करेंगे. इसके बाद अन्य लोग भी साथ आए और फिर चिंता देवी चुनाव जीतकर डिप्टी मेयर बन गईं.
नहीं देका पिता का चेहरा: गया के माड़नपुर मोहल्ले की रहने वाली डिप्टी मेयर चिंता देवी बताती हैं कि उनके जीवन में शुरू से संघर्ष रहा है. मां-बाप बचपन में मर गए. उन्होंने अपने पिता का चेहरा तक नहीं देखा. मां की नौकरी उनके मरने के बाद मिली. जब निगम में 36 महीने काम किया, तो दो बहनों की शादी की चिंता सताने लगी. इसके लिए उन्होंने राजमिस्त्री का काम करना शुरू कर दिया.
निगम के बाद करती थी राजमिस्त्री का काम:चिंता देवीजब नगर निगम के लिए सड़कों पर सफाई करने का काम सुबह में पूरा कर लेती, तो उसके बाद तुरंत राजमिस्त्री का काम करने के लिए निकल जाती थीं. अतिरिक्त राजमिस्त्री का काम करने से कुछ पैसे बचे, जिसके बाद दो बहनों की उन्होंने शादी की. दोनों काम करके भाई-बहन को बड़ा किया. अपने बच्चों को भी इसी तरह से पाल-पोसकर बड़ा किया. उसे समय मजदूरी 12 रुपये मिलाती थी. ढाई रुपये किलो चावल हुआ करता था. वह गया कि डिप्टी मेयर हैं लेकिन अभी भी उनका कोई सहारा नहीं है.
डिप्टी मेयर बनने के बाद भी नहीं मिली सुविधा:डिप्टी मेयर चिंता देवी बताती हैं कि वह करीब 30 हजार से अधिक वोटो से जीती लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं बदला. एक विधायक जब विधानसभा से जीतता है, तो उसे सुविधा दी जाती है. कई तरह से सरकारी मदद होती है. उनका क्षेत्र तीन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है. डिप्टी मेयर के पद वाले क्षेत्र को जोड़ें, तो गया नगर, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र इसके अंतर्गत आ जाता है, लेकिन तीन विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी डिप्टी मेयर को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है.
चिंता देवी ने उठाए कई सवाल:डिप्टी मेयर को कोई सुविधा नहीं मिलने पर चिंता देवी ने कहा कि सरकार को इस पर कुछ करना चाहिए, ताकि उनके जैसी महिलाएं, जो जमीन से उठकर ऊपर आती है, वह अपने लिए ही नहीं बल्कि जनता के लिए भी कुछ कर सकें. उन्होंने कहा कि अभी तक उनके दस्तखत नहीं चलते हैं. जब निगम में मीटिंग होती है, तो सिर्फ कोरम पूरा करते हुए उपस्थिति के लिए सिग्नेचर लिया जाता है. कहीं दस्तखत का उपयोग नहीं होता है तो क्या डिप्टी मेयर का पद मुखौटे के लिए होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम की एक अधिकारी कोउनसे ईर्ष्या है. वह नहीं चाहती है, कि वो डिप्टी मेयर रहे.